Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर जिस नाविक परिवार के तीस करोड़ रुपये कमाने का दावा किया था वह हिस्ट्रशीटर निकला है. महाकुंभ में 30 करोड़ की कमाई करने वाले पिंटू महरा के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत गंभीर किस्म के 21 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इसके साथ ही उसके खिलाफ साल 2010 और 2016 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
वहीं अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी महाकुंभ में 30 करोड़ कमाने वाला नाविक पिंटू को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. सीएम योगी ने एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर एक्स पर लिखा-"इस समाचार की सच्चाई की पड़ताल हो. अगर सच में एक परिवार ने महाकुंभ में अकेले 30 करोड़ कमाए हैं, तो जीएसटी कितना मिला ये भी तो बताएं. ‘पातालखोजी’ पहले पता कर लिया करें फिर महिमामंडन किया करें. पहले ठग से एमओयू कर लिया, अब नामजद के नाम की सदन में बंद आँखों से तारीफ कर दी. अब तो आंखे खोलें. इन्हीं सब वजहों से ही भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं."
महाकुंभ के पहले 70 नावें खरीदीं
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि प्रयागराज के अरैल इलाके में रहने वाले नाविक पिंटू महरा का परिवार करोड़पतियों की कतार में शामिल हो गया. पिंटू महरा का कहना है कि उन्होंने 2019 के कुंभ में नाव चलाई थी और उन्हें अनुमान था कि इस बार महाकुंभ में बहुत भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आने वाली है. पिंटू महरा के परिवार ने महाकुंभ के पहले 70 नावें खरीदीं, पहले से उनके सौ से अधिक सदस्यों वाले परिवार में 60 नावें थीं. इस तरह इन 130 नावों को महरा परिवार ने महाकुंभ में उतार दिया.
महाकुंभ उनके लिए संकट मोचक बनकर आया
पिंटू महरा और उनके परिवार का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से आयोजित हुए इस महाकुंभ ने उनकी ही नहीं, बल्कि हजारों नाविक परिवारों की जिंदगी बदल दी. उन्होंने कहा कि जिन नाविकों ने कर्ज लेकर नावें खरीदीं, वो सब अब लखपति बन गए हैं. पिंटू की मां शुक्लावती देवी यह बताते हुए भावुक हो गईं कि उनके पति की मौत के बाद आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, पूरा परिवार परेशान था. उन्होंने कहा कि ऐसे में महाकुंभ उनके लिए संकट मोचक बनकर आया.
बरसाना की लड्डू मार होली में शामिल होंगे सीएम योगी, पुलिस-प्रशासन ने की खास तैयारी