UP News: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा में ज्ञानवापी मामले पर कहा था कि हम तो केवल तीन ही जगह मांग रहे हैं. इसपर सपा प्रमुख ने कहा है कि ये कौन तय करेगा कि कौन पांडव है और कौन कौरव है. हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है. 


दरअसल, सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था, 'अयोध्या के साथ अन्याय हुआ है.  पांडवों के साथ भी अन्याय हुआ था. उस समय कृष्ण कौरवों के पास गए थे. उन्होंने कहा था बस दे दो केवल पांच ग्राम. यही अयोध्या के साथ हुआ, यही काशी के साथ हुआ और यही मथुरा के साथ हुआ था. लेकिन यहां की आस्था केवल तीन के लिए बात कर रही है.'


'INDIA गठबंधन का नीतीश कुमार ने किया अंतिम संस्कार, अब जयंत चौधरी श्राद्ध करेंगे' प्रमोद कृष्णम का बड़ा हमला


जयंत चौधरी पर जवाब
सपा प्रमुख ने जयंत चौधरी के एनडी में शामिल होने की अटकलों पर कहा, 'बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है. बीजेपी किसको कब लेना है वो जानती है. बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है. किसके पास ईडी और आईटी भेजना है उनको पता है. अपराध बढ़ रहा है भ्रष्टाचार बढ़ रहा इसका जवाब बीजेपी के पास नहीं है. इजराइल में नौकरी करने के लिए नौजवान मजबूर हैं. एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है.'


गौरतलब है कि रालोद और बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हालांकि रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने इस पर स्थिति साफ नहीं की है. राजनीतिक जानकर बताते हैं कि रालोद अपने नफा-नुकसान का आकलन करने के बाद ही तस्वीर साफ करेगा. वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी के मौजूदा सांसद वरुण गांधी के इंडिया गठबंधन में आने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.


बता दें कि बीते दो सालों में वरुण गांधी ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए हैं. उन्होंने सरकार के कई फैसलों पर सवाल भी खड़े किए हैं.