देश की राजनीति में इस समय वोट चोरी के आरोपों को लेकर हलचल तेज है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी पर वोटों की धांधली का गंभीर आरोप लगाया है और यह आरोप योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने लगाया है. बीजेपी विधायक का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने वोटों की धांधली की है. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री असीम अरुण को जवाब दिया है.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"देखना है कि अपनी ही सरकार के कार्यकाल में धांधली का आरोप लगाने वालों को दिल्ली वाले हटाते हैं या लखनऊ वाले या ‘दो इंजन के बीच में…’ वाली कहावत में इनका पत्ता साफ होता है. क्योंकि दिल्ली वालों को लग रहा है कि हमारे अधीन आने वाले आयोग पर ‘किसी और के कहने पर’ उँगली उठाई जा रही है और लखनऊ वालों को लग रहा है कि हमारे प्रशासन पर ‘किसी और के कहने पर’ आरोप लगाया जा रहा है. अब ये हटे नहीं तो घट तो जाएंगे ही, कभी-कभी ज्यादा होशियारी भारी पड़ जाती है. ये तो गए!"
बता दें कि यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की तरफ से एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें उन्होंने कन्नौज की वोटर लिस्ट में कथित धांधली के बारे में बात करते हुए सपा पर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक ने शुरुआत में कहा कि वे चुनाव आयोग का पूरा समर्थन करते हैं, जो किसी भी शेष कमियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट में धांधली का जिक्र करते हुए सपा सरकार के समय ब्लॉक प्रमुख रहे नवाब सिंह यादव का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि नवाब सिंह यादव का नाम अरंगापुर और ग्वाल मैदान पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोटर लिस्ट में दर्ज था.
सपा और निर्वाचन आयोग के बीच तू-तू, मैं-मैं, CEO UP को बोलना पड़ा- ये तो ज्यादती कर रहे हैं...