Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा (51) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे. प्रयागराज में घटी इस घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज की एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी, बमरौली के हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के एक चीफ़ इंजीनियर एसएन मिश्र की गोली मारकर हत्या की ख़बर उप्र की क़ानून-व्यवस्था के ही ज़ीरो हो जाने का समाचार है. जो अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में लॉ एंड ऑर्डर के ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है. वापसी यूँ ही नहीं हो रही है, उसके पीछे नाकामी है.

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है. एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं.

राम नवमी पर अयोध्या में लगेगा 'महाकुंभ'! BJP विधायक ने बताया कितने श्रद्धालु करेंगे दर्शन

क्या बोली पुलिस?डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है.

पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी.

उन्होंने बताया कि गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.सिंह ने बताया कि मिश्रा के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा साथ रहते हैं, जबकि बेटी लखनऊ में पढ़ती है. उन्होंने बताया कि परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.