UP Politics News: उत्तर प्रदेश में बारिश आंधी और वज्रपात से हुई 50 मौतों को लेकर विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार का राहत बचाव कार्य सिर्फ कागजों में दिखता है, जमीन पर नहीं. इस मुद्दे पर सियासत तब तेज हो गई जब समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि सरकार का काम कागजों में दिखता है, जमीन पर नहीं. 

अभी तक एक भी जिले में राहत कैंप नहीं लगाया गया. लोगों की जान चली गई, लोगों के घर उजड़ गए और सरकार की तरफ से सहायता राशि तक नहीं दी गई. उन्होंने सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी जाए और जिनके घर इस प्राकृतिक आपदा में उजड़ गए हैं, उनको रहने की तत्काल व्यवस्था कराई जाए.

अखिलेश यादव के बयान पर सियासत तेजअखिलेश यादव के इस बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई और इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल भी योगी सरकार पर निशाना साधने लगे. कांग्रेस ने तो कल ही प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वो अपने जिलों में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे और इस प्राकृतिक आपदा में कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहे. 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने तो सरकार और बीजेपी दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि न तो सरकार जमीन पर नजर आ रही और न बीजेपी. लेकिन कांग्रेस हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है. क्योंकि कांग्रेस की राजनीति ही सेवा भाव है. 

अखिलेश यादव सदैव गरीबों के साथ खड़े रहते हैं- उदयवीर सिंह वही उन्होंने ने कहा, अगर हम पर ये आरोप लगता है कि हम राजनीति कर रहे हैं तो ठीक है हम राजनीति कर रहे हैं. लेकिन हम राजनीति किसके लिए कर रहे जिनके घर उजड़ गए, जिनके अपने लोग चले गए. अगर उनके लिए आवाज उठाना राजनीति है तो हम राजनीति कर रहे हैं.

हालांकि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विज्ञापन और कार्यकर्ता में नजर आते हैं. उनके पास गरीबों के लिए समय कहां हैं. उनकी सरकार तो चंद लोगों के लिए काम करती है. विपक्ष होने के नाते हम मजबूती से आवाज उठाते रहेंगे और अखिलेश यादव तो हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. हमारी पार्टी बीजेपी जितनी अमीर पार्टी नहीं है. लेकिन हम फिर भी पार्टी फंड कार्यकर्ताओं की मदद से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं. लेकिन बीजेपी बताए कितनों की मदद की है? एक भी राहत कैंप अभी तक नहीं लगा, न बीजेपी के नेता नजर आए. 

विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी ने किया पलटवारहालांकि विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, कहां योगी सरकार लगातार प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद कर रही है. राहत बचाव कार्य के लिए लगातार मुख्यमंत्री खुद अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. विपक्ष का तो काम राजनीति करना है. लेकिन ये आरोप की सरकार और बीजेपी जमीन पर नजर नहीं आ रहे, ये सरासर गलत है. 

यही अखिलेश यादव हैं, जिन्होंने कोरोना के दौरान भ्रम फैलाने का काम किया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहत पहुंचाने का कार्य किया. योगी सरकार चाहे कोविड हो या फिर ये प्राकृतिक आपदा हर समय प्रदेश की जनता के लिए खड़ी रही है. अखिलेश यादव बताए सपा के नेता कितने पीड़ितों के घर गए? किस जिले में इनके कार्यकर्ता राहत बचाव के कार्य में शामिल हुए. इन्हें सिर्फ राजनीति करनी है, हमें काम करना है.

आपको बता दे 21 और 22 मई को बारिश और आंधी के चलते सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 50 लोगों की मौत हुई है. जिसने गाजियाबाद में 2 मौत, मेरठ 4 मौत, बुलंदशहर 3 मौत, औरैया 4 मौत, कासगंज 5 मौत, फिरोजाबाद 2 मौत, फतेहपुर 5 मौत इटावा 2 मौत, अलीगढ़ 1 मौत, कानपुर देहात 2 मौत, हाथरस 1 मौत, गौतमबुद्ध नगर 3 मौत, चित्रकूट 1 मौत, अंबेडकरनगर 1 मौत,कानपुर नगर 3 मौत, कन्नौज 3 मौत, अमेठी 1 मौत एटा 3 मौत, अयोध्या 1 मौत, आजमगढ़ 1 मौत,उन्नाव 1 मौत और अंधी के चलते पेड़ गिरने से हाथरस में एक और मौत हुई जिसके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था. 

यह भी पढ़ें- 'पीड़ित परिवारों से मिलना कोई...', राहुल गांधी के पुंछ दौरे पर योगी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान