Akhilesh Yadav on Political Situation in Bihar: बिहार (Bihar) में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान आया है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बीजेपी पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा कि 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. बता दें कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन टूट गया है और नीतीश कुमार अब महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.


अखिलेश ने नीतीश के इस्तीफे को बताया अच्छी शुरुआत


अखिलेश यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा,  ''यह अच्छी शुरुआत है. 'अंग्रेजो भारत छोड़ो' के नारे वाले दिन बिहार से 'बीजेपी भगाओ' का नारा आ रहा है. मुझे लगता है कि अलग-अलग राज्यों में राजनीतिक पार्टियां और जनता जल्द बीजेपी के खिलाफ खड़ी होगी.''



Haridwar News: हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर देते थे चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


नीतीश ने बीजेपी पर लगाए हैं गंभीर आरोप


आज बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ काम करने में मुश्किल आ रही थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों और सांसदों में सहमति बनी है कि हमें एनडीए गठबंधन छोड़ देना चाहिए. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची थी. अब नीतीश कुमार राजद के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. वहीं नीतीश के आरोपों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी अपने आप को मजबूत करती है वह किसी पार्टी को कमजोर नहीं करती है.


य़े भी पढ़ें -


Rakshabandhan 2022: प्रयागराज में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों वाली राखियों की जबरदस्त डिमांड, महिलाओं ने बताई ये वजह