Akhilesh Yadav Press conference in Kannauj: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी पर पड़े छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सूचना थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे.
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से ही तय थी और इसलिए आप लोगों से मैं बातचीत करना चाहता था, इधर लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी कि समाजवादियों के ऊपर छापे पड़ेंगे. कई बार अखबार में भी छोटी छोटी बड़ी बड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता था कि समाजवादियों के वहां छापे पड़ेंगे.
इत्र कन्नौज की पहचान है- अखिलेश यादवअखिलेश यादव ने कहा कि इत्र कन्नौज की पहचान है, व्यापारी और किसान भी इससे जुड़े हैं. फ्रांस का ग्रास परफ्यूम कैपिटल है. ये कारोबार बड़ा है जो रोजगार देता है. सपा सरकार ने यहां पार्क बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सबकुछ खत्म कर दिया, इंजीनियरिंग कॉलेज, पैरामेडिकल कॉलेज, कार्डियोलॉजी, कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट नहीं बना, सत्यानाश कर दिया मेडिकल कॉलेज का.
सपा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है- सपा प्रमुखसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इनका डिजिटल मीडिया का कैंपेन बेकार रहा. पुष्पराज जैन को ढूंढने गए थे, ढूंढ निकाला पियूष जैन को जो इनके मिलने वाले हैं. खीझ मिटाने के लिए पंपी जैन के घर छापा मारा है. सपा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है. इसीलिए दिल्ली से नेताओं का आना जारी है.
यह भी पढ़ें-
UP Weather and Pollution Report: यूपी के कई शहरों में शीत लहर का सितम, जहरीली हवा से मिली राहत