Kanpur News: कानपुर में समाजवादी पार्टी की महिला विधायक नसीम सोनकी की ननद के घर को चोरों ने निशाना बना लिया. देर रात चोरी की वारदात को अंजाम देकर उनके घर से 1 किलो सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये नकद पार कर दिए.
घर में सीसीटीवी भी मौजूद था लेकिन चोर शातिर थे और घर में घुसते ही सबसे पहले उन्होंने सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी के तार को ही डीवीआर से अलग कर दिया और घर में सन्नाटा पाकर हाथ साफ कर फरार हो गए. घर की छत से घर में दाखिल हुए तीन शातिर चोर सीसीटीवी में घुसते हुए तो दिखे लेकिन चोरी की वारदात कैमरे में कैद नहीं हो सकी.
इतनी बड़ी घटना कानपुर की पुलिस की मुस्तैदी और कानून व्यवस्था का कई सवाल खड़े कर रही है. कानपुर की जाजमऊ पुलिस घटना के बाद तफ्तीश में जुट गई है और घटना के खुलासे का दवा भी कर रही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कानपुर से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पहले ही सुर्खियों में रहे हैं लेकिन अब उनकी जगह उनकी पत्नी कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की विधायक हैं. ऐसे में उनके रिश्तेदार के घर से लाखों की चोरी बड़ी मुसीबत साबित हो रही है.
चमड़ा कारोबारी हैं सपा विधायक के रिश्तेदार
सपा विधायक नसीम के रिश्तेदार चमड़ा कारोबारी हैं. मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे ग्राउंड फ्लोर पर रहने हैं और टॉप फ्लोर पर बेटी रहती थी लेकिन बेटी घर नहीं थी जिसके चलते घर का टॉप फ्लोर खाली था. बेटी के फ्लोर पर ही लाखों की ज्वेलरी ओर नकदी रखी थी और पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था.
घर से एक किलो सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये की चोरी
डिफेंस कालोनी के रहने वाले जावेद ने बताया कि उनके घर से तकरीबन एक किलो सोने के जेवर और ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है. चोर सारा माल लेकर फरार हो गए, देर रात की घटना पर पूरा परिवार अनजान था. सुबह जब उठकर घर देखा तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त था. जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम पहुंची और जांच में जुट गई.
फिलहाल पीड़ित ने बताया कि बेटी जिस पोर्शन पर रहती थी उसी पोर्शन पर चोरी हुई है. बेटी का एक फ्लैट एमराल्ड गार्डन में भी है ज्यादातर वो वहीं रहती थी. घर में सारा सोने का समान यहीं रखा करती थी और मेरा भी सोने का समान यही रहता था. लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि घर में कभी ऐसा भी होगा.
चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा- अपर पुलिस आयुक्त मनोज कुमार पांडे
वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस आयुक्त मनोज कुमार पांडे द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरी की घटना ओर चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी में कैद हुए कुछ वीडियों के आधार पर जांच कर रही है.
फिरोजाबाद के प्रेम चौहान बने दिल्ली के देवली से विधायक, पैतृक गांव जाटऊ में जश्न का माहौल