Akhilesh Yadva In Sambhal: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के शपथ ग्रहण पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दावा किया कि ये मंत्री केवल मंत्री बने रहेंगे काम नहीं कर पाएंगे. संभल के सांसद रहे डॉक्टर शफीकुर्ररहमान बर्क के दसवें पर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि अभी तो बहुत कुछ बाकी है. नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होना है. फिर प्रमुख सचिव नियुक्त करवाना होगा. अपने विभाग में जिलों के अधिकारियों को नियुक्त करना होगा और जब तक ये सब होगा तब तक चुनाव आ जाएगा और ये सब केवल नाम के मंत्री रह जाएंगे. काम नहीं कर पाएंगे.


सपा प्रमुख ने कहा कि "शफीकुर्रहमान बर्क साहब पार्टी के प्रति हमेशा मजबूती के साथ खड़े रहे. उनके न रहने पर न केवल समाजवादी पार्टी बल्कि उनके लाखों साथी दुःखी हैं." संभल लोकसभा सीट पर प्रत्याशी के एलान के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि जल्द ही फैसला हो जाएगा.


Lok Sabha Election 2024: अपने ही गढ़ में जनाधार बचाना सपा के लिए चुनौती! 30 साल से यादवों का दबदबा, अब बदले समीकरण


इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि "नाम बदलने से ज्यादा जरूरी है कि नौजवानों को रोजगार, नौकरी दे. नाम बदलने से जनता को उलझाएं नहीं. पेपर लीक न होने दे, हर पेपर लीक हो जाता है इनका."


INDIA गठबंधन की आगामी बैठक में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा हमारा काम पूरा हो गया टिकिट का बंटवारा हो चुका है अब हमें प्रत्याशी तय करने दो. यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग इतने घबराए हुए हैं कि अगर इन्हें पता चल जाए की एक और विस्तार करने से वोट मिल जाएगा तो यह एक और विस्तार भी कर देंगे और अगर इन्हें यह पता लग जाये कि इस पत्रकार साथी को मंत्री बनने से हम दो लोक सभा जीत जायेंगे तो यह उस पत्रकार साथी को ही मंत्री बन देंगे. ये मंत्री जनता की सेवा करने के लिए नहीं बने हैं यह जनता से वोट लेने के लिए बने हैं. 


परिवार को मुद्दा बनाये जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा यह तय करें कि वह परिवार वालों को टिकट नहीं देंगे और वह परिवार वालों से वोट भी नहीं लेंगे क्योंकि हम तो परिवार वाले हैं आप लोग भी परिवार वाले हो तो आप लोग परिवार वाले हो तो भाजपा को वोट मत देना. वो कह रहे है देश हमारा परिवार है तो क्या पूरा देश हमारा परिवार नहीं है देश तो सब का परिवार है. अब तो प्रधानमंत्री यह सुझाव मांगे की वह जाएं कैसे ? 


अखिलेश यादव ने डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ की तारीफ करते हुए परिवार से उनकी राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का आह्वान किया. डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के ध्रुव विरोधी सपा विधायक इकबाल महमूद भी आज डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के घर बैठे हुए नज़र आये लेकिन 4 सपा विधायक पिंकी यादव, सपा विधायक मो. फ़हीम इऱफान, सपा विधायक कमाल अख्तर और राज्य सभा सांसद जावेद अली अखिलेश यादव से हैलीपैड पर ही मिले और वह डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ के न घर गए और न जनसभा स्थल पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक सँभल के लोक सभा टिकिट को लेकर समाजवादी पार्टी के कई विधायक और बड़े नेता बर्क़ परिवार का विरोध कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि पार्टी में परिवारवाद आगे न बढ़े यही वजह है कि इन विधायकों और राज्य सभा सांसद ने आज डॉ बर्क़ के घर और कार्यक्रम में जाने से दूरी बनाई.