Akhilesh Yadav Comment on Results: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अब एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) की तैयारी में जुट गए हैं. सपा को भले ही इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अखिलेश का कहना है कि उनकी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह सपा पहले से मजबूत हुई है जबकि भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) कमजोर हुई है. 


सपा की हार पर बोले अखिलेश यादव


सपा मुखिया अखिलेश यादव आज सीतापुर पहुंचे थे जहां वो पूर्व मंत्री और सपा नेता नरेन्द्र वर्मा के बड़े भाई महेन्द्र वर्मा के शांति पाठ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पहली बार मीडिया से समाजवादी पार्टी की हार को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि "यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है. जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है. वोट का प्रतिशत और सीटें दोनों बढ़ी हैं." अखिलेश ने एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर बात की और कहा कि "जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं, BJP को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो."


 


ट्वीट कर भाजपा पर निशाना


अखिलेश यादव इससे पहले भी ट्वीट कर यूपी में मिली हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ चुके हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर  कहा था कि "पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है. पोस्टल बैलेट डालने वाले हर उस सच्चे सरकारी कर्मी, शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया. सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!"


ये भी पढ़ें-


The Kashmir Files: जानिए- नोएडा में क्यों बीच में रुका ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का शो, लोगों ने किया हंगामा


UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने कर दी बढ़िया खातिरदारी