UP News: राणा सांगा को लेकर हाल में दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर आगरा में हमला हुआ. मजी लाल सुमन के बेटे रणजीत ने आरोप लगाया कि करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हरिपर्वत चौराहे के पास स्थित उनके घर में घुसकर खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. इसी बीच अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी केवल इतिहास के पन्ने अपने राजनितिक लाभ के लिए पलटती है और देश में नफरत फैलाती है. इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा रामजी लाल सुमन पर हमला इसलिए हुआ क्योंकि वह दलित हैं और उस जिले में आज मुख्यमंत्री भी हैं बिना उनकी मर्जी के यह हो ही नहीं सकता था, कहीं ना कहीं वह भी इसमें शामिल हैं. सपा चीफ ने कहा कि मैंने 23 मार्च को प्रेस के माध्यम से कहा था की हम लोगों को इतिहास के पन्ने नहीं पलटने चाहिए इसका अधिकार किसी को नहीं है. 

मुख्यमंत्री को सत्ता से जाने का है डर- अखिलेश यादव

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी केवल इतिहास के पन्ने अपने राजनितिक लाभ के लिए पलटती है और देश में नफरत फैलाती है. आज हमको आगे की बात करनी चाहिए. देश को पीछे से कुछ हासिल नहीं होने वाला. मुख्यमंत्री को सत्ता से जाने का डर है इसलिए ऐसी भाषा बोल रहे हैं, यूपी में 8 सालों से वह सत्ता में हैं लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

सपा सांसद के आवास पर हुए हमले को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी निशाना साधा है. इस हमले को लेकर यूपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"पुलिस की मौजूदगी में सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला यह बताता कि यह हमला सत्ता के इशारे पर हुआ है. अगर पुलिस चाहती तो इस हमले को रोक सकती थी. अगर एक सांसद एक के ऊपर इस प्रकार घर जाकर अराजकों द्वारा हमला किया जा सकता है तो आम लोगों का क्या हश्र होगा? आम लोग कितने डरे होंगे? भय के महासागर में धकेलकर सत्ताधीश कह रहे हैं, सब ठीक है."

राणा सांगा विवाद में मुलायम सिंह की बहू की एंट्री, अपर्णा यादव ने विपक्ष को दे डाली ये सलाह