लखनऊ, अनुभव शुक्ला। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ। लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को तेज गठबंधन का लाभ मिला उसे 10 सीटें मिल गई लेकिन समाजवादी पार्टी को कोई फायदा नहीं हुआ, हालांकि बाद में मायावती ने समाजवादी पार्टी पर वोट ट्रांसफर ना कराने का आरोप लगाते हुए गठबंधन तोड़ दिया। अखिलेश यादव बीएसपी में ही सेंधमारी कर रहे हैं। आज मायावती की सरकार में राज्य मंत्री रहे भूराराम को समाजवादी पार्टी में शामिल करने के मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे लोग जब साथ आएंगे तो पार्टी के लिए 2022 में रास्ता आसान होगा।

योगी सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी ऑफिस में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा देश और उत्तर प्रदेश नाजुक दौर से गुजर रहा है, राज्य में कानून व्यवस्था में सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। फर्जी एनकाउंटर की सूची लंबी होती जा रही है। ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश बन गया है।

देश में रोजगार का संकट

देश की अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि अर्थव्यवस्था चरमराई है, जिससे रोजगार का संकट पैदा हो गया है। और ऐसा पहली बार हुआ जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बांग्लादेश की मुद्रा भारतीय मुद्रा से मजबूत हो गया है। डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है और रुपया कमज़ोर हो रहा है। साथ ही उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात करती है लेकिन यूपी में मंत्रियों के इस्तीफे और विभाग बदलना भ्रष्टाचार को बता रहा है।

कश्मीर पर सरकार को घेरा

वहीं कश्मीर के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में बीस दिनों से लोग घरों में हैं। सरकार का फैसला अच्छा था तो लोगों से पूछा क्यों नहीं गया। धारा 370 को लेकर कश्मीर में जो किया गया वो आपके हमारे साथ होगा। साथ ही मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटाने पर कहा कि मनमोहन सिंह की सुरक्षा हटी और उससे पहले उनकी खुद की एनएसजी की सुरक्षा हटी थी। जबकि यूपी में तमाम अपराधियों को सरकार ने सुरक्षा दी हुई है। हालांकि आज जब अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो अखिलेश यादव ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।