UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नीति आयोग (NITI Aayog) की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है. सपा प्रमुख ने अपने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा. पिछले दिनों नीति आयोग की प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट (Multidimensional Poverty Index) में यूपी को देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में रखा गया है. इसे सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार की नाकामी के तमगे करार दिया हैं.
क्या किया ट्वीटअखिलेश यादव ने प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट (MPI) में यूपी की हालात पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "बीजेपी के राज में नीति आयोग के प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक MPI में उप्र देश के सबसे गरीब तीन राज्यों में शामिल है. सबसे अधिक कुपोषण में उप्र तीसरे स्थान पर है तथा बाल व किशोर मृत्यु दर श्रेणी में पूरे देश में उप्र सबसे खराब स्थिति में है. ये बीजेपी सरकार की नाकामी के तमगे हैं." अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने एक अखबार में छपी उस खबर की तस्वीर साझा की है.
क्या है रिपोर्टअखबार में छपी नीति आयोग के रिपोर्ट प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक पर आधारित है. जिसमें बताया गया है कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश सबसे निर्धन राज्यों में शामिल है. उसमें दिए गए आंकड़ों के अनुसार बिहार में 51.91 फीसदी गरीबी है. वहीं दूसरे नंबर पर झारखंड है, जहां 42.16 फीसदी गरीबी है. इन दो राज्यों के बाद तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश है. यहां गरीबी का सूचकांक 37.79 फीसदी है. वहीं इसमें ये भी बताया गया है कि बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कुपोषण का शिकार होने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra News: ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन पर शरद पवार ने दिया ये बड़ा बयान