समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बनारस के दालमंडी चौड़ीकरण पर बात की. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि ये सब रुकना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि दालमंडी बहुत ही ऐतिहासिक जगह रही है, जिस तरह से पिछले कई महीनों से वहां के व्यापारियों के पर सरकार के फैसले से संकट आया है. ये कोई हेरिटेज बचाने की योजना नहीं बनी है, बीजेपी के लोगों की तरफ से जो योजना बन रही है ये पॉलिटिकल एप्रोच है उनकी क्योंकि ये उस बाजार से चुनाव जीतकर नहीं जा पाएं.

Continues below advertisement

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जब लोग तैयार नहीं है तो कैसे छीन सकते हैं, दुकान दे दोगे लेकिन ग्राहक कैसे दोगे. भाजपाई जो नकारात्मक हैं वो कैसे चौड़ीकरण की बात कर रहे हैं, चौड़ीकरण बीजेपी की संकीर्ण सियासत की साजिश है. किसी की जीविका छीनने का अधिकार कबसे मिल गया इनको. बीजेपी दालमंडी वालो को दाल की तरह दले नहीं. दालमंडी एक दिन में नहीं बनी है न जाने वहां पर लोग कब से काम कर रहे हैं, एक दुकान को जमाने में जमाने लग जाते हैं.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दालमंडी के कारोबारियों को सम्मान दे. विरासत का संरक्षण जरूरी है, BJP अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है. लखनऊ में मॉल बना था वो बीजेपी ने बेच दिया.

Continues below advertisement

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि महराजगंज में डिमलेशन हो रहा है समय आएगा तो अधिकारियों से वसूला जाएगा. हमारी पार्टी वाराणसी के दालमंडी के व्यापारियों के साथ है. उन्होंने कहा कि जीत तो सिकन्दर को भी अमर नहीं कर पाई. ये सरकार जाने वाली है...मेरठ के व्यापारियों को बीजेपी ने ध्वस्तीकरण का रिटर्न गिफ्ट दिया था, हम इन्हें हराने की तैयारी कर रहे हैं.

गोरखपुर: रिफाइंड फैक्ट्री में भीषण आग, घने काले धुएं से ढका पूरा इलाका, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद