Chandigarh Mayor Election Result 2024: सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजों पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने मांग की कि बीजेपी को देश से माफी मांग कर सत्ता से बेदखल हो जाना चाहिए. बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनाव अधिकारी ने धांधली की बात कबूल ली. सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी. सबूत के तौर पर चुनाव अधिकारी का वायरल वीडियो शीर्ष अदालत में पेश किया गया था. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सख्त तेवर देख रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह ने बैलेट पेपर पर क्रॉस मार्क करने की बात स्वीकार कर ली.
'चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले से सबक सीखें अधिकारी'
अखिलेश यादव ने कहा कि पीठासीन अधिकारी का मेयर चुनाव में धांधली करने का जुर्म कबूल किया जाना दिखाता है कि बीजेपी किस तरह सत्ता की भूखी है. उन्होंने बीजेपी समर्थकों को भी आड़े हाथों लिया. सपा प्रमुख ने कहा कि सरेआम लोकतंत्र की हत्या गई. लिहाजा शर्मनाक कृत्य के लिए बीजेपी समर्थकों को सिर झुका लेना चाहिए. आज का दिन बीजेपी समर्थकों के लिए नैतिक-शोक का दिन है. अखिलेश यादव ने कहा कि समर्थकों को समझ लेना चाहिए कि बीजेपी हर चुनाव चोरी और घपलों से जीत रही है.
'BJP इस्तेमाल कर दूध में से मक्खी की तरह फेंक देगी'
ऐसे लोगों के हाथ में न देश सुरक्षित है और न उनका वर्तमान और न ही उनके बच्चों का भविष्य. सपा प्रमुख ने सरकार के दबाव में काम करनेवाले अधिकारियों को भी घटना से सबक लेने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि आपराधिक कृत्यों से खुद उनका और उनके परिवार का जीवन बर्बाद हो जाएगा. ऐसे अपराध किसी देशद्रोह से कम नहीं हैं. इसलिए सजा भी सख्त मिलने की उम्मीद है. अखिलेश यादव ने कहा कि अब अधिकारियों को समझ लेना चाहिए कि बीजेपी उनका इस्तेमाल कर दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंकेंगी. शर्म और अपमान भरी ज़िंदगी सलाखों के पीछे कटेगी. सरकार के दबाव में काम करनेवाले अधिकारी अपने बच्चों और समाज के सामने मुंह दिखाने लायक़ नहीं रहेंगे. अधिकारी याद रखें फ़रेबी किसी के सगे नहीं होते हैं.