UP News: अखिलेश यादव ने SP कार्यकर्ताओं से की 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील, जानें वजह
UP News: 16 नवंबर को अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की है.

UP News: यूपी सरकार ने 16 नवंबर को अखिलेश यादव को गाज़ीपुर में विजय यात्रा और चुनावी सभा करने की इजाज़त नहीं दी है. ऐसे में अब अखिलेश ने उसी दिन अपने कार्यकर्ताओं से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर सांकेतिक उद्घाटन करने की अपील की है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी उसी दिन दोपहर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. एक्सप्रेस-वे का क्रेडिट लेने को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी में ठन गई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी के नौ ज़िलों से होकर गुजरती है. ऐसे में अखिलेश ने इन सभी ज़िलों में अपने कार्यकर्ताओं को उस दिन सांकेतिक पुष्प वर्षा कर उद्घाटन करने की अपील की है. इस संबंध में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ जितने ज़िलों से होकर गुजर रहा है, उस हर ज़िले में 16 नवंबर को समाजवादी पार्टी की ज़िला कमेटी समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ पर पुष्प वर्षा करके, अपने इस जनहितकारी काम का सांकेतिक उद्घाटन करेगी.'
पीएम मोदी करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्प
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मोदी 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. 2018 में मोदी ने ही आजमगढ़ में इसका शिलान्यास किया था. इस कार्यक्रम से पहले शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ट्रायल के लिए 3 लड़ाकू विमान पहुंचे. जानकारी के मुताबिक 16 नवंबर को पीएम मोदी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ C-130 J सुपर हरक्युलिस विमान से एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे. इसके बाद यहां एक शानदार एयरशो होगा जिसके जरिए भारत दुनिया के सामने अपनी रक्षा तैयारियों की झलक पेश करेगा.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























