UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान इटावा के सैफई में प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भाई के घर पहुंचे हैं. आजम खान के साथ में उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद हैं. इसके अलावा कई अन्य सपा नेता भी साथ में पहुंचे हैं. अभी आज़म खान परिवार के लोगों से मिलकर उन्हें सात्वना दे रहे हैं. प्रोफेसर राम गोपाल यादव के भाई का अभी पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था. इसी सिलसिले में आज़म खान आज सात्वना देने उनके घर पहुंचे हैं.


बता दें कि हाल ही में एक अक्टूबर के दिन समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव के सगे बड़े भाई अतर सिंह यादव का देहांत हो गया था. जानकारी के अनुसार वह शनिवार 30 सितंबर के दिन उनकी तबियत खराब हुई थी, और रविवार को इटावा के सैफई के पैतृक गांव में उनका निधन हो गया था. 


खेती का काम करते थे अतर सिंह यादव


एक जानकारी के अनुसार अतर सिंह यादव तकरीबन 98 साल के थे, जो गांव में रहकर ही खेती बाड़ी के काम किया करते थे. इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और यादव परिवार के सदस्य अंशुल यादव ने जानकारी दी थी कि शनिवार को वह मामूली रूप से अस्वस्थ हो गए थे. जिसके बाद रविवार को उनका निधन हो गया था. वहीं बड़े भाई की निधन की खबर मिलते ही राम गोपाल यादव दिल्ली से सैफई पहुंचे थे.


बीते साल अक्टूबर में हुआ था मुलायम सिंह यादव का निधन


बता दें कि बीते साल अक्टूबर के ही महीने में यूपी के पूर्व सीएम और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं ऑक्सीजन लेवल नीचे आने, यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने की समस्या से उनका निधन हो गया था. फिलहाल राम गोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव के निधन पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव आजम खान उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Banke Bihari Temple Corridor को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, सेवायतों ने इस बात पर जताई है आपत्ति