UP News: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर एक बार फिर से विपक्ष हमलावर है. इस बार यूपी कांग्रेस (Congress) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू (Ajay Kumar Lallu) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक वीडियो (Video) ट्वीट कर सरकार पर हमला किया है. इस वीडियो में पुलिसकर्मी कुछ युवकों की पिटाई कर रहे हैं. 


कांग्रेस नेता ने कही ये बात
कांग्रेस नेता अजय सिंह लल्लू ने वीडियो ट्वीट (Tweet) कर लिखा, "केंद्र के 8 साल और यूपी में 5 साल की बीजेपी (BJP) सरकार ने दिन-रात कार्य करने के यही हासिल किया है. हर तरफ नफरत और तनाव है, हर वर्ग डरा है. बुलडोजर और थानों में पुलिसिया बर्बरता के दृश्य मानवाधिकार को रौंद रहे हैं. न्यायपालिका के मूल्यों को अंगूठा दिखा सरकार खुद कंगारू कोर्ट बनी है. आरएसएस (RSS)-बीजेपी ने अपनी राजनीतिक पूंजी के लिए लोकतंत्र पर गहरी चोट मारी है."



Pilibhit News : इलेक्ट्रिक पोल पर काम कर रहे बिजली विभाग के संविदा कर्मी की मौत, जमकर हुआ हंगामा


अखिलेश ने भी दिया रिएक्शन
वहीं सपा प्रमुख ने भी वीडियो ट्वीट कर लिखा, "उठने चाहिए ऐसी हवालात पर सवालात, नहीं तो इंसाफ खो देगा अपना इकबाल. यूपी हिरासत में मौतों के मामले में न. 1, मानवाधिकार हनन में अव्वल और दलित उत्पीड़न में सबसे आगे." हालांकि दोनों नेताओं द्वारा ट्वीट किए गए, इस वीडियो में ये कहीं भी नहीं लिखा हुआ है कि ये वीडियो कहां का है. लेकिन दोनों ने ही इस वीडियो को शेयर करके योगी सरकार में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया है. बता दें कि यूपी में बीते दिनों हुए विरोध प्रदर्शन में प्रशासन द्वारा काफी सख्ती दिखाई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


UP News: बुंदेलखंड के लिए बड़ी खबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने देंगे ये खास सौगात