समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने सत्ताधारी दल पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है. उपचुनाव में भी वोटों की डकैती हुई है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि वोट बनना, वोट बचाना, वोट डलवाने से लेकर वोट गिनने तक जनता को सतर्क रहना होगा तभी लोकतंत्र बचेगा.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी गरीबों का वोट कटवा रही है. समाजवादी पार्टी ने 2022 में गलत तरीके से काटे गए वोटों को लेकर आवाज उठायी तो चुनाव आयोग ने नोटिस भेज दिया था.
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी पार्टी ने वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए 18 हजार वोटरों की सूची शपथ पत्र के साथ चुनाव आयोग को भेजी थी. लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब वोट चोरी और वोट काटने का मामला उठा तो मुख्य चुनाव आयोग ने कह दिया कि कोई एफिडेविट नहीं मिला. समाजवादी पार्टी के पास हर एफिडेविट की रसीद है.
जनता बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कटिबद्ध- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की सच्चाई जनता के सामने आ चुकी है. जनता बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए कटिबद्ध है. गरीब जनता बीजेपी को हटाएगी. इन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर है. किसानों को खाद नहीं मिल रही है. खाद का बड़ा घोटाला है. खाद के लिए महिलाओं को भी लाइन लगानी पड़ रही है. बीजेपी सरकार खाद नहीं दे पा रही है, लाठियां बरसा रही है.
प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है- अखिलेश यादव
सपा चीफ ने कहा कि जल जीवन मिशन में बजट का जमकर बंदरबाट हुआ. पानी की टंकियां बीजेपी के भ्रष्टाचार को नहीं सह पा रही है. टंकिया लगातार गिर रही है. बीजेपी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. स्कूलों को बंद कर दिया और बंद किए गए स्कूल चालू नहीं हुए, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी खुलेआम हत्याएं कर रहे हैं. कोई भी सुरक्षित नहीं है. हत्या, लूट, बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराध के कारण कानून व्यवस्था चौपट है. वृक्षारोपण पूरा का पूरा फर्जी है. सारे आंकड़े झूठे हैं. बीजेपी सरकार ने पूरी व्यवस्था बर्बाद कर दी है. समाजवादी पार्टी की सरकार आयेगी तभी व्यवस्था ठीक होगी.