प्रयागराज. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने सड़कों काम नाम बदलने की मांग की है. साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत गिरी ने कहा कि आक्रमणकारियों और देश को नुकसान पहुंचाने वालों के नाम की सड़कों को देखने से तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर रखी गई सड़कों के नाम बदले जाने चाहिए.


"युवाओं को भी होता है कष्ट"
महंत नरेंद्र गिरी ने आगे कहा कि आजादी के बाद भी देश की तमाम सड़कों के नाम मुगलों और अंग्रेजों के नाम पर हैं. इससे साधु-संतों ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी कष्ट होता है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले देश से गद्दारी करने वालों और भारतीयों पर जुल्म करने वालों के नाम से देश भर की सभी सड़कों का नाम बदला जाये. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन सड़कों का नाम बदलकर देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय महापुरुषों के नाम पर रखा जाए.


नरेंद्र गिरी ने सुझाव दिया कि सड़कों का नाम बदलकर शहीद चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल, गुलजारीलाल नंदा और वीर अब्दुल हमीद जैसे देशभक्तों के नाम पर रखा जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें



यूपी पंचायत चुनाव 2021: उम्मीदवारों के लिए बीजेपी ने बनाई गाइडलाइन, जिलाध्यक्ष या महामंत्री हैं तो...


यूपी में एक अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीद, सीएम योगी बोले- किसानों को ना करना पड़े इंतजार