Akhilesh Yadav on Maha Kumbh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से महाकुंभ में फंसे श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए भोजन, वस्त्र, चिकित्सा तथा वाहनों में ईंधन उपलब्ध कराने की मांग की है. उत्तर प्रदेश सरकार को महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत के लिए व्यवस्था संबंधित सुझाव देते हुए सपा प्रमुख ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ खाते पर एक पोस्ट में बयान जारी कर राज्य सरकार से मांग की है.
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि, “भोजन-पानी के लिए जगह-जगह दिन-रात ढाबे खोलने और भंडारों के आयोजन की अपील की जाए. प्रदेश भर से मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को स्वयं सेवी लोगों के दुपहिया वाहनों के माध्यम से दूरस्थ इलाकों में फंसे लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था हो.” उन्होंने महाकुंभ के आस-पास और प्रदेश भर में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. दवाई की दुकानों को दिन-रात खोलने की अनुमति दी जाए.”
सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर लगाए आरोपसपा प्रमुख ने आरोप लगाते हुए कहा, “लोगों को कपड़े और कंबल दिये जाए. जहां हजारों करोड़ रुपये प्रचार पर और दुर्घटना की खबरें दबाने के लिए बहाए जा रहे हैं, वहां पीड़ितों के लिए कुछ करोड़ खर्च करने से सरकार पीछे क्यों हट रही है?” प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ी भीड़ में मची भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी तथा 60 अन्य जख्मी हो गए. मौनी अमावस्या के ‘अमृत स्नान’ के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ संगम क्षेत्र में जमा होने लगी थी. बुधवार को प्रयागराज में आठ करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे.
महाकुंभ में व्यवस्थाओं और मची भगदड़ को लेकर तमाम विपक्ष राज्य सरकार पर हमला बोले हुए है. इस दौरान सपा पार्टी के कई नेताओं ने इस घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार की आलोचना कर रही है. इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मेला समिति किसी से भी राय नहीं लेना चाह रही थी, जिस वजह से अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ भगदड़ पर इलाहाबाद के सांसद उज्जवल रमण सिंह बोले- मेला प्रशासन बेपरवाह