UP Politics: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को दिल्ली में एक बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर बड़ा ऐलान किया. बसपा चीफ ने अपने भतीजे के लिए नए पद का सृजन करते हुए उन्हें न सिर्फ चीफ नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया बल्कि बिहार चुनाव की कमान भी सौंप दी है.

बसपा में फिर से वापसी के बाद मिली जिम्मेदारी पर आकाश आनंद ने अहम प्रतिक्रिया दी और मायावती का आभार जताया.

आनंद ने क्या कहा?सोशल मीडिया साइट एक्स पर आनंद ने लिखा -बी.एस.पी की आल-इंडिया बैठक में शामिल होने का मौका मिला.सभी पदाधिकारियों को पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए आदरणीय बहन कु. मायावती का मार्गदर्शन और जरूरी दिशा-निर्देश मिला.

साल 1990 से पहले के राजस्व रिकॉर्ड्स पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, होगा ये अहम बदलाव

उन्होंने लिखा कि बहन जी ने मुझे पार्टी के मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी है. मैं बहन जी का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने मेरी गलतियों को माफ किया और एक अवसर दिया है कि मैं बहुजन मिशन और मूवमेंट को मजबूत करने में अपना योगदान दूं.

बसपा नेता ने कहा कि- मैं बहन जी से वादा करता हूं कि पार्टी व मूवमेंट के हित में पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और कभी निराश नहीं करूंगा. बहन कु. मायावती का मैं फिर से तहेदिल से धन्यवाद करता हूं.जयभीम, जयभारत.

बसपा ने क्या कहा?बसपा मुखिया ने आकाश आनंद पर भरोसा जताते हुए रविवार को फिर से उन्हें बसपा का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर एक बयान भी जारी किया.इस बयान में बताया गया है कि आकाश आनंद को पार्टी का मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है, साथ ही उन्हें देश में पार्टी के आगे के कार्यक्रम भी दिए गए. उम्मीद है कि इस बार वह पार्टी और मूवमेंट के हित में, हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए, पार्टी को मजबूत बनाने में अपना सराहनीय योगदान देंगे.इससे पहले बसपा मुखिया मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था. साथ ही उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था.