Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) आत्महत्या मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी सिंगर समर सिंह (Samar Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. आकांक्षा की मां मधु दुबे का आरोप है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या (Suicide) नहीं की है बल्कि उसकी हत्या हुई है. वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस (Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री अजय राय (Ajay Rai) ने भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्‍मों की अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या कराई गई है.


अजय राय ने आकांक्षा दुबे के पैतृक आवास पर शुक्रवार को आयोजित शोकसभा में शामिल हुए और पुष्‍प अर्पित कर अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने आकांक्षा के परिवार को सांत्वना दी. इस दौरान अजय राय ने पत्रकारों से बात करते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की आकांक्षा के परिजनों की मांग का समर्थन किया और कहा कि सीबीआई जांच में अभिनेत्री की हत्या के पीछे का षड्यंत्र और उसके ‘‘हत्यारों को बचाने वालों को राजनीतिक संरक्षण का सच’’ निश्चित रूप से सामने आ जाएगा.


कांग्रेस नेता ने किया बड़ा दावा


कांग्रेस नेता ने कहा कि ''आकांक्षा ने निश्चित रूप से आत्महत्या नहीं की है, उसकी हत्या कराई गई है. उसके परिजनों की जो मांग है उसे सरकार पूरा करे. सीबीआई जांच में षड्यंत्र और हत्यारों को संरक्षण देने का भी खुलासा हो जाएगा.'' पूर्व मंत्री ने अभिनेत्री के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की.


आपको बता दें कि 25 साल भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था. पुलिस ने आकांक्षा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में गायक समर सिंह को गुरुवार रात गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. 


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब यह मालूम हुआ कि शुक्रवार को वो दिवंगत अभिनेत्री के घर जा रहे हैं तो सरकार ने रात में ही समर सिंह को गिरफ्तार करा लिया.’’ राय ने दावा किया कि समर सिंह को सरकार ने सिर्फ इसलिए पकड़ा क्योंकि आज उनके आने की सूचना थी. 


ये भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में तेज धूप के साथ बढ़ रहा गर्मी का असर, जानिए आपके जिले में मौसम का हाल