Air Pollution: दीपावली के बाद से ही यूपी के कई शहरों में हवा का स्तर बेहद खराब की श्रेणी में जा चुका है. हालांकि हवा में प्रदुषण ((Air Pollution) का स्तर दिवाली (Diwali) से पहले ही बीते कुछ दिनों से खराब होने लगा था. लेकिन दिवाली में चारों ओर जलते पटाखों और धुंए से हवा का स्तर और खराब हुआ है. वहीं किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के अलावा तमाम कारणों से इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि बीते दो दिनों के दौरान प्रदुषण के स्तर में कमी आई है. हम यूपी के विभिन्न शहरों में प्रदूषण के स्तर और AQI के बारे में आपको बताते हैं. 


पहले बात दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी हिस्से की करते हैं. यहां नोएडा में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब है. नोएडा के सेक्टर 62 में मंगलवार की सुबह AQI 431 दर्ज किया गया है. इसके अलावा नोएडा के ही सेक्टर 116 में AQI 397 और सेक्टर 125 में 392 दर्ज किया गया. हालांकि यूपी की राजधानी लखनऊ का हाल नोएडा के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में है. यहां लालबाग में मंगलवार की सुबह AQI 267 दर्ज किया गया. जबकि कुकरैल पिकनिक स्पॉट पर AQI 241 दर्ज किया गया. 


वहीं नोएडा से लगे ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क- V के पास मंगलवार की सुबह AQI 372 दर्ज किया गया. इसके अलावा नॉलेज पार्क- III के पास AQI 404 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली एनसीआर के हिस्से में आने वाले यूपी के शहर गाजियाबाद के लोनी में मंगलवार की सुबह AQI 411 दर्ज किया गया. इसके अलावा गाजियाबाद के ही इंद्रापुरम में AQI 373 दर्ज किया गया. इसके अलावा विभिन्न शहरों की बात करें तो


कानपुर के पास पूर्वा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश विफल! इस स्टेशन के पास हुई घटना, जांच शुरू


नोएडा (सेक्टर 62)- 431
लखनऊ (लालबाग)- 267
ग्रेटर नोएडा (नॉलेज पार्क- III)- 404
गाजियाबाद (लोनी)- 411
कानपुर (नेहरू नगर)- 355
मेरठ (गंगा नगर)- 261
वाराणसी (भेलूपुर)- 127
प्रयागराज (नगर निगम)- 229
मुजफ्फरनगर (न्यू मंडी)- 164
मुरादाबाद (ट्रांसपोर्ट नगर)- 202
झांसी (शिवाजी नगर)- 276
फिरोजाबाद (विभव नगर)- 185
बागपत- 339


क्या है आंकड़ें?
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो शून्य से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 200 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है. ऐसे में अगर राज्य के विभिन्न शहरों का AQI लेवल हम आपको बताते हैं.