पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज कुमार जादौन ने संवाददाताओं को बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि डासना शहरी क्षेत्र समिति की अध्यक्ष हज्जान हंसार के पति हाजी आरिफ अली ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष बी एस तोमर की हत्या की साजिश रची थी। एसपी ने बताया कि अली को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया। उसे एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गाजियाबाद, एजेंसी। मसूरी पुलिस ने भाजपा के एक नेता की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एआईएमआईएम के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है, जो डासना शहरी क्षेत्र समिति की अध्यक्ष का पति है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह इस मामले में 12वीं गिरफ्तारी है।