सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी तस्वीर सामने आई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के बैनर तले जमालपुर में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. AIMIM के पदाधिकारियों ने कांवड़ लेने जा रहे शिव भक्तों पर पुष्पवर्षा की, उन्हें फूल-मालाएं पहनाईं और फलाहार वितरित किया. इस पहल ने न केवल स्थानीय लोगों का दिल जीता, बल्कि सोशल मीडिया पर भी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनकर वायरल हो रही है.
AIMIM जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी ने इसे भाईचारा और सेकुलरिज्म का प्रतीक बताया और माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा, भाईचारे का संदेश
अलीगढ़ के जमालपुर में AIMIM के कार्यकर्ताओं ने कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया. कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई और उन्हें फलाहार वितरित किए गए. इस आयोजन ने हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने का संदेश दिया. एक कांवड़िए ने कहा कि यह हमारी दूसरी कांवड़ यात्रा है. जिस तरह मुस्लिम भाइयों ने फूल-मालाएं पहनाकर और पुष्पवर्षा कर हमारा स्वागत किया, यह हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है. इस आयोजन को देखकर स्थानीय लोग आश्चर्यचकित और खुश नजर आए.
AIMIM जिलाध्यक्ष का बयान
AIMIM जिलाध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा कि हमारी पार्टी का संदेश यही है कि देश में भाईचारा और अमन-चैन कायम रहे. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है. हमारी पार्टी में सर्व समाज और सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. आज हमने कांवड़ियों का फूल-मालाओं और पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया और उन्हें फलाहार दिए. कुछ लोग देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान एक सेकुलर देश है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. अब्बासी ने आगे कहा कि जैसे ईद पर हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर पुष्पवर्षा कर भाईचारा दिखाया, वैसे ही आज हमने कांवड़ियों की सेवा कर सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया.
ओवैसी का देशभक्ति रुख
यामीन अब्बासी ने असदुद्दीन ओवैसी की देशभक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई थी और प्रधानमंत्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया था. जब भी देश पर मुसीबत आएगी, AIMIM और ओवैसी सबसे आगे खड़े होंगे.