Moradabad Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जनसभाएं करते हुए एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. इसी बीच आज सोमवार (1 मई) को ऑल इंडिया मजलि-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत पहुंचे. यहां पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी बड़ा वादा किया. 

मुरादाबाद की उमरी कलां नगर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरह नहीं हूं कि चुनाव के बाद नजर नहीं आते हैं. 85% मुस्लिम समुदाय ने समाजवादी पार्टी को वोट दिया अब भैया कहाँ है? जिनका आपने साथ दिया वो एसी कमरो में बैठकर ट्वीट कर देते हैं. मेरे पर गोलियां चलााई गई और गोलियां मेरी हिम्मत को कम नहीं कर सकती हैं. कितने समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जीतकर आपके मुद्दों को विधानसभा में उठाते हैं. जब तक आप अपने वोट से अपने नेता और पार्टी को नहीं बनाएंगे, तब तक आपके मसले हल नहीं होंगे. अगर हमारे नौजवानों को झूठे मुकदमों में जेल भेजा जाता है तो इसकी आवाज कौन उठाएगा?

वहीं उन्होंने कहा कि ओवैसी योगी और मोदी के खिलाफ बोलता है और बोलता रहेगा. योगी और मोदी को भी 2024 में हराएंगे, वोट डालने वाले कब तक बने रहोगे, वोट लेने वाले बनो. रामपुर में आजम हार गए, तो मैनपुरी कैसे जीत गए? यह साजिश कर रहे हैं आप लोगों के साथ. लोकतंत्र में बंदूक से इंसाफ नहीं मिल सकता, हम बाहुबलियों के खिलाफ थे और रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर भी बयान दिया. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक-अशरफ को गोली मारने वालों के घर पर बुलडोजर नहीं चला.

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में पहली बार सीएम योगी ने किया 'बुआ-बबुआ' का जिक्र, 'इमरती' को लेकर किया बड़ा एलान