Ahilyabai Holkar Jayanti: उत्तर प्रदेश के आगरा में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के राज्यपाल, गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री सहित देशभर से आए जनप्रतिनिधियों के साथ कई नामचीन लोग शामिल हुए. अहिल्याबाई होल्कर जन्म जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल के द्वारा किया गया था.
कार्यक्रम के आयोजक केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि देश के महापुरुष महानायिका किसी एक वर्ग या जाति के नहीं होते हैं, बल्कि उन सभी महापुरुषों महानायकों को साझा पुरखों के रूप में देखा जाना चाहिए, चाहे अहिल्याबाई होल्कर हो, महाराणा प्रताप हों, भगवान परशुराम हों, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई हों, जिनका योगदान देश के लिए रहा है, वह सभी हमारे साझा पुरखे हैं और हम सबको उनके दिखाए रास्तों पर चलना चाहिए, उनके सिद्धांतों को अपनाना चाहिए.
सेनाओं ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा के लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने देश के प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, जिन मंदिरों को आक्रांताओं ने क्षतिग्रस्त किया था, उनका निर्माण कराने का कार्य किया. इनका देश और सनातन संस्कृति में बड़ा योगदान है.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सेनाओं ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. दुश्मन को छुपने पर मजबूर कर दिया था. लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने अपने साम्राज्य के माध्यम से हमें सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुण हमें सीखने हैं.
उपराष्ट्रपति ने महापुरुषों से प्रेरणा की अपील की
वहीं मंच से बोलते हुए देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "अहिल्याबाई होल्कर धनगर थी और मैं धनखड़ हूं. पानीपत के युद्ध के दौरान सभी महापुरुषों ने मिलकर आक्रमण कार्यों को जवाब दिया था. आज मैं बहुत ही प्रसन्न हूं, कितनी बड़ी संख्या में लोग अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए हैं."
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में एक संदेश जाता है और महापुरुषों को नमन प्रणाम सभी को करना चाहिए और उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए. मैं आप सबको बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूं.