Agra Nagar Nigam Meeting: ताज नगरी आगरा में लोग चूहों के आतंक से परेशान हैं. चूहे सड़क, खरंजा, नाली, सीवर और फ्लाईओवर को खोखला कर रहे हैं. चूहों ने घरों की नीम को भी खोखला करना शुरू कर दिया है. नगर निगम की बैठक में चूहों पर चर्चा की गई. नगर निगम के पार्षदों ने सदन में उठाए गए मुद्दे पर सहमति जताई. वार्ड 53 से बीजेपी पार्षद और उपनेता सदन प्रकाश केसवानी ने सदन में प्रस्ताव रखा. पार्षद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गंभीर मुद्दे पर एकमत दिखे. प्रकाश केसवानी ने बताया कि चूहों के आतंक से आगरा की जनता परेशान है.


'चूहों' के आतंक से निजात दिलाने की सदन में उठी मांग


जनता के हितों को ध्यान में रखते गंभीर मुद्दे पर पार्षदों ने चर्चा की. उन्होंने कहा कि चूहों के जरिए नालियों, सड़कों, सीवर और अब घरों की नीम को खोखला किया जाना चिंता का विषय है. सदन ने गंभीर मुद्दे पर सहमति जताई. पार्षदों ने मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा से जनहित के मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की. मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने बताया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. प्रस्ताव के जरिए चूहों से निजात दिलाने की मांग की जाएगी.


प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने की मेयर ने कही बात


उन्होंने बताया कि शहर में चूहों का आतंक खत्म करने के लिए नगर निगम भी कार्ययोजना बनाएगा. चूहों पर प्रस्ताव के अलावा कई मुद्दों पर सदन में हंगामा हुआ. पार्षदों की तरफ से महंगी नियॉन लाइटें, चूहों की समस्या, स्ट्रीट लाइटों के मुद्दे उठाए गए. सदन में ज्यादातर पार्षदों ने सफाई कर्मचारियों की कमी, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की एजेंसी पर सवाल पूछे. मेयर ने आक्रोशित पार्षदों को शांत कराने की कोशिश की. चूहों के मुद्दे पर कहा कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. नगर निगम भी कार्ययोजना बनाकर लोगों को चूहों के आतंक से निजात दिलाने की कोशिश करेगा. 


Bareilly News: पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी