✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

दुल्हे के मैसेज से बिगड़ी बात, परेशान हुई दुल्हन, शादी करने से कर दिया इनकार, जानें पूरा मामला

लक्ष्मीकांत शर्मा, आगरा   |  15 Nov 2024 06:34 PM (IST)

UP News: आगरा में पुलिस कांस्टेबल ने अतिरिक्त दहेज की मांग की तो दुल्हन ने शादी से इनकार किया. लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आगरा में दहेज की मांग को लेकर शादी टूटी

Agra News: हमारे देश में दहेज प्रथा को कानून अपराध माना जाता है, फिर भी दहेज की मांग को लेकर शादियों में विवाद के मामले सामने आते रहते है . ऐसा एक मामला आगरा में सामने आया है. जिसमे दुल्हन से अतिरिक्त दहेज की मांग पर शादी पर से इनकार कर दिया. जब दूल्हा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा तो दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला लिया. शादी के मंडप में दूल्हा बना बैठा सिपाही दहेज की अतिरिक्त माँग को लेकर अड़ गया. लड़की पक्ष के लोग काफी देर तक दूल्हे को मनाने के प्रयास करते रहे लेकिन वह अपनी जिद पर ही अड़ा रहा.  दोनों पक्षों में माहौल बिगड़ने लगा और दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गई. दोनों पक्षो के रिश्तेदार शादी छोड़ मौके से खिसकते गए. दूल्हा उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है तो दुल्हन के पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. दुल्हन के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगरा में टेडी बगिया के पांडव विहार कॉलोनी निवासी पप्पू सिंह की बेटी की शादी बुलंदशहर निवासी सोनपाल सिंह के बेटे रवि कुमार से तय हुई थी. लड़का आगरा के छत्ता थाने में सिपाही के पद पर तैनात बताया जा रहा है. लड़का दहेज की मांग पर अड़ा रहावर वधु पक्ष के लोगों के बीच कार से लेकर सभी सामान का लेन-देन तय हुआ था. शादी से पहले कार्यक्रम में दिए गए सामान का लेन-देन दोनों पक्षों के बीच में हुआ. दहेज का सामान मिलने के बाद से सिपाही रवि कुमार ने दुल्हन को मैसेज करना शुरू कर दिया. दूल्हा सिपाही दहेज के सामान से नाखुशी था और व्हाट्सएप्प पर दुल्हन को मैसेज के जरिए सबकुछ बता रहा था. लड़की बार-बार लड़के को समझाती रही लेकिन वह अपनी जिद पर ही अड़ा रहा. वहीं दहेज के सामान को वापस ले जाने या फिर आग लगाने तक की धमकी दी गई. शादी वाले दिन दूल्हा बना सिपाही रवि कुमार मंगलवार को बारात लेकर हाथरस रोड स्थित बी.आर.बी फार्म हाउस पहुँचा. वरमाला कार्यक्रम पूरे होने के बाद मंडप की तैयारियां चल रही थीं . तैयारियों के बीच अचानक दूल्हे और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज की मांग रख दी. दुल्हन और उसके परिजन काफी देर तक दूल्हे और उसके परिवार वालो को मनाने में लगे रहे. दूल्हा और उसके परिजन जब अपनी अतिरिक्त दहेज की माँग पर अड़े रहे तो फिर दुल्हन ने फैसला लिया और शादी से इनकार कर दिया. पुलिस ने किया मुकदमा दर्जदुल्हन अतिरिक्त दहेज की मांग से आहत हो गई और दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया. दुल्हन के इंकार के बाद ही दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. बारात में शामिल होने आए रिश्तेदार भी बिगड़ता माहौल देख मौके से खिसक लिए. विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गईं. थाना खंदौली प्रभारी राकेश चौहान ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: यूपी की इस सीट पर असदुद्दीन ओवैसी बिगाड़ेंगे सपा-बीजेपी का खेल? त्रिकोणीय मुकाबला बढ़ाएगा टेंशन

Published at: 15 Nov 2024 06:34 PM (IST)
Tags: Agra news Agra police UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • दुल्हे के मैसेज से बिगड़ी बात, परेशान हुई दुल्हन, शादी करने से कर दिया इनकार, जानें पूरा मामला
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.