Agra Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगरा (Agra) के थाना मलपुरा क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार को एक ऑटो चालक ने एसएसपी से मुलाकात करके शिकायत की कि मदरसा संचालक ने उसकी नाबालिग बच्ची के साथ रेप किया है और इससे पहले भी वह दो बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बना चुका है. बच्ची ने अपनी आपबीती अपनी खाला को बताई जो मदरसे में ही कुछ समय पहले तक खाना बनाने का काम करती थी. खाला द्वारा जानकारी देते ही आनन-फानन में मां बाप मदरसा पहुंचे और अपनी बच्ची को मदरसे से निकालकर घर ले आए.


पीड़िता की मां ने क्या कहा
थाना मलपुरा में अपनी पीड़ित बच्ची के साथ पहुंची मां का कहना है कि, उसने बहुत ही भरोसे से मदरसा संचालक मौलाना शाकिर को उसके मदरसा मदीना तुल इस्लाम में बच्ची को पढ़ने के लिए भेजा था लेकिन उसे क्या पता कि उसके साथ इस तरह की घिनौनी हरकत की जाएगी. धनौली कस्बे के रहने वाले मुस्लिम दंपत्ति ने अपनी नाबालिग बच्ची के साथ हुई वारदात को बताया तो हर कोई हैरान रह गया कि आखिर मदरसे में इतना घिनौना खेल कबसे हो रहा था. 


मौलाना का परिवार भी साथ देता था
नाबालिग बच्ची का कहना है कि मौलाना के साथ इस हरकत में उसका पूरा परिवार भी साथ देता था और नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी देता था. इस मामले में मौलाना शाकिर और उसके 3 परिवारीजनों समेत कुल 4 लोगों पर धारा 376, 506 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मौलाना मदरसे में ताला लगाकर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


Rampur By-Election: रामपुर में नवाब काजिम अली खान के प्रतिनिधि ने लिया पर्चा, क्या कांग्रेस बनाएगी उम्मीदवार?


चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट ने क्या कहा
वहीं इस मामले में चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस का कहना है कि, मैंने बालिका और परिजनों से मुलाकात की है. कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति और बाल आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मांग की है कि बाल संरक्षण इकाई द्वारा काउंसलिंग कराई जाए. पॉक्सो और जेजे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए. अधिकांश मदरसों में गैर मुस्लिम लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं हैं. इनका निरीक्षण भी नहीं होता है. 


कानूनी कार्रवाई जारी-एसपी
नरेश पारस ने कहा, कोई मासिक रिपोर्ट शासन प्रशासन को नहीं भेजी जाती है. संचालकों द्वारा मनमानी की जाती है. सभी मदरसों की जांच कराई जाए. मदरसों की निगरानी के लिए जिला और राज्य स्तर पर निगरानी समिति का गठन कराया जाए जो हर माह मदरसों का निरीक्षण कर प्रशासन को रिपोर्ट सौंपे. वहीं इस मामले पर एसपी पश्चिम (देहात) सत्यजीत गुप्ता ने कहा है कि, मामला संज्ञान में आया है, मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


UP Weather Forecast: यूपी में मौसम होने लगा शुष्क, बढ़ेगा गर्मी का सितम, जानें- कहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान