Uttar Pradesh News: आगरा में एक व्यापारी के बेटे ने नहाकर बाथरूम से बाहर निकले अपने दोस्त का तौलिया खींचकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. पीड़ित छात्र की मां ने थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई. उनकी शिकायत पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

तनाव में था पीड़ित छात्रपुलिस ने बताया कि न्यू आगरा निवासी 11वीं के छात्र के घर उसके दो दोस्त आए हुए थे. वे दोनों दोस्त 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं. उनपर आरोप है कि उनका दोस्त छात्र बाथरूम में नहाकर बाहर निकला, उसी दौरान बाहर खड़े दोनों दोस्तों ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए उसका तौलिया खींच लिया. बाद में उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. वीडियो बनाए जाने की  वजह से पीड़ित छात्र बहुत तनाव में था.

जांच चल रही हैइस संबंध में न्यू आगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार बालियान का कहना है कि वीडियो को इंस्टाग्राम से डिलीट करवा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में एक बालिग है और दूसरा आरोपी नाबालिग है.

ये भी पढ़ें:

UP News: फिरोजाबाद में शाम से गायब युवक का शव खेत में मिला, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, गांव में मचा हड़कंप

Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट से कितने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, जानिए- एविएशन मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia का दावा