Uttar Pradesh News: यूपी में आगरा का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (Dr. Bhimrao Ambedkar University of Agra) हमेशा सुर्खियों में रहा है. कभी भ्रष्टाचार को लेकर तो कभी परीक्षा की कॉपियों में हेर फेर को लेकर. हालांकि विश्वविद्यालय के सुर्खियों के रहने की महत्वपूर्ण वजह विश्वविद्यालय के शिक्षक भी माने जाते हैं. इसी बीच आगरा विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया गया है. कुलपति प्रोफेसर आशु रानी द्वारा डेली अपडेट वीसी ईमेल के नाम से एक नई व्यवस्था की शुरुआत की गई है.

अपलोड करेंगे गतिविधि की जानकारीविश्वविद्यालय के कार्यरत शिक्षक इस व्यवस्था के अनुसार प्रतिदिन की गतिविधि की जानकारी अपलोड करेंगे ताकि शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन क्या कार्य किया गया है, इसकी जानकारी कुलपति को हो सके. इसी के साथ ही विश्वविद्यालय के प्रत्येक शिक्षक की यह रिपोर्ट हर महीने राज्यपाल को भेजी जाएगी जिसके आधार पर शिक्षकों का प्रमोशन होगा.

काशीपुर की घटना पर SSP बोले- 'इनामी अपराधी को पकड़ने आए थे, स्थानीय लोगों के साथ हुई झड़प और आपसी फायरिंग'

रिपोर्ट के हिसाब से ही होगा प्रमोशनविश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डेली अपडेट वीसी ई-मेल व्यवस्था की शुरुआत की गई है. इसकी प्रतिदिन निगरानी की जायेगी.  डेली अपडेट वीसी ईमेल में शिक्षक अपना अध्ययन, सेमिनार, शोध, प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दे साथ ही शिक्षक का नाम और संकाय का नाम भी लिखेंगे. इसी के अंतर्गत शिक्षक द्वारा इस ईमेल में पढ़ाई के लिए किसी संस्थान की जरूरत या फिर शिक्षक कोई अन्य सुझाव भी दे सकता है. प्रतिदिन हर शिक्षक को यह कार्य करना होगा, जिसके बाद हर महीने एक रिपोर्ट बनकर राज्यपाल को भेजी जाएगी. उस रिपोर्ट कार्ड के हिसाब से ही शिक्षकों का प्रमोशन होगा.

ईमेल के जरिए अपलोड करेंगे जानकारीकुलसचिव ने  बताया कि डॉक्टर भीमराव विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों के आठ संकाय हैं जिसमें 3,200 से अधिक स्टूडेंट हैं. इनको पढ़ाने के लिए स्थाई, संविदा और अतिथि शिक्षकों को मिलाकर 350 शिक्षक हैं. सभी शिक्षक अपना शैक्षणिक कार्य समाप्त होने के बाद ईमेल के जरिए जानकारी अपलोड करेंगे.

नई व्यवस्था में इन सवालों का जरूर देना होगा जवाब-

- कक्षाओं में पढ़ाने की समय सारिणी- शैक्षणिक और विभागीय कार्य प्रगति- पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए जर्नल्स- शैक्षणिक समेत उत्कृष्ट कार्य की जानकारी- कॉन्फ्रेंस या फिर सेमिनार में प्रतिभाग की जानकारी

Varanasi: अपने कार्यकाल में काशी का 100 बार दौरा करने वाले पहले CM बने योगी, 89 बार किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन