आगरा में बुधवार सुबह दयालबाग के श्री राम सेंटेनियल स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. अंग्रेजी में भेजे गए इन ईमेल में दावा किया गया कि स्कूलों में बम रखे गए हैं, जो कुछ ही घंटों में विस्फोट कर देंगे. स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद दोनों स्कूलों को खाली कराया गया और गहन तलाशी अभियान चलाया गया. पुलिस और बम निरोधक दस्ते की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस अब धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.

Continues below advertisement

धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत न्यू आगरा थाना पुलिस को सूचित किया. स्कूलों में छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया. स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कॉड ने दोनों स्कूलों के परिसर की गहन तलाशी ली. डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. पुलिस को शक है कि यह ईमेल फर्जी आईडी से भेजा गया हो सकता है, जैसा कि दिल्ली और अन्य राज्यों के स्कूलों में हाल के दिनों में देखा गया है.

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

Continues below advertisement

आगरा में धमकियां मिलने का कोई यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले ताजमहल, आगरा हवाई अड्डा, और रेलवे स्टेशन को भी बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिल चुकी हैं. हाल ही में दिसंबर 2024 में ताजमहल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद चार घंटे तक सघन तलाशी चली, लेकिन कुछ नहीं मिला. इसी तरह, पिछले कुछ महीनों में दिल्ली, मेरठ, कानपुर, और बेंगलुरु जैसे शहरों में 150 से अधिक स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जो जांच में फर्जी पाए गए.

मेल सोर्स के लिए साइबर जांच शुरू

पुलिस की साइबर सेल अब इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है. प्रारंभिक जांच में संदेह है कि ये ईमेल वीपीएन या डार्क वेब के जरिए भेजे गए हो सकते हैं. पुलिस ने आसपास के अन्य स्कूलों में भी एहतियाती जांच शुरू की है. अधिकारियों ने अभिभावकों और छात्रों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.

स्कूलों में दहशत का माहौल

धमकी भरे ईमेल ने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों में दहशत पैदा कर दी. अभिभावकों का कहना है कि बार-बार ऐसी घटनाएं बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही हैं. पुलिस ने स्कूलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और साइबर विशेषज्ञों की मदद से धमकी भेजने वाले की तलाश तेज कर दी है.