Agra News: यूपी के आगरा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ताजमहल, आगरा किले की टिकट विंडो को बंद कर दिया गया है. स्मारकों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ और कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच यह फैसला लिया गया है. अब पर्यटक केवल ऑनलाइन टिकट से ही स्मारकों का दीदार कर सकेंगे.


कोरोना महामारी के मामलों में देश में उछाल आया है. साथ ही आगरा में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर एएसआई ने टिकट विंडो बंद करने का फैसला लिया है. टिकट विंडो बंद होने से पर्यटकों को परेशानी भी हो रही है. पर्यटकों का कहना है कि यहां नेट नहीं चल रहा है, जिससे ऑनलाइन टिकट बुक करने में परेशानी हो रही है. जो लोग ऑनलाइन टिकट नहीं कर सकते वो क्या करेंगे, ऐसे परेशानी हो रही है.


एएसआई अधीक्षक ने दी ये जानकारी


इस मामले में एएसआई अधीक्षक डॉ राजकुमार पटेल ने अधिक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए टिकट विंडो को बंद कर दिया गया है. जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तब विंडो को खोल दिया जाएगा. टिकट विंडो पर पर्यटको की भीड़ जमा हो रही थी, जो आज के समय के हिसाब से ठीक नहीं है. सभी के मास्क अनिवार्य किए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Omicron Variant को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, लोगों से की ये अपील


UP Election 2022: किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव? मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने दिया जवाब