TCS Manager Suicide: उत्तर प्रदेश के आगरा में भी बैंगलुरू में इंजीनियर अतुल सुभाष की तरह से पत्नी से तंग आकर आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. आगरा में टीसीएस कंपनी में मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी से पीड़ित होकर सुसाइड कर ली. मरने से पहले उसने वीडियो बनाया है जिसमें कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मानव ने अपना दर्द बयां करते हुए पुरुषों के बारे में भी सोचने की अपील की, उसने रोते हुए कहा कि मर्द बहुत अकेले रह जाते हैं. वहीं पत्नी निकिता ने पति पर ही शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. 

मामला सदर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी का है, जहां रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर था. मानव ने आत्महत्या से पहले 6.56 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल को दोषी ठहराया है. इस वीडियो में उसके गले में फंदा बंधा हुआ है. मानव ने कहा कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ संबंध हैं. वो मुंबई में अपने बॉयफ़्रेंड के साथ रहती है. वहीं आगे वो अपने माता-पिता और बहन से माफी मांगता है. 

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियोइस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. मानव के माता पिता का कहना है कि उनके बेटे की 30 जनवरी 2024 को ही निकिता से शादी हुई थी. दोनों के बीच दोनों अक्सर झगड़ा होता था. 23 फरवरी को ही बहू बेटे मुंबई से घर वापस आए थे, जिसके बाद मानव ने निकिता को उसके मायके में छोड़ आया था, इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है. 

पत्नी ने आरोपों से किया इनकारइस मामले पर मानव की पत्नी निकिता का बयान भी सामने आया है. पत्नी ने पति पर ही शराब पीकर उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया. निकिता ने कहा कि "वो मेरा पास्ट था, जिस रात उन्होंने आत्महत्या की उस दिन वह मुझे हंसी खुशी अपने घर छोड़ कर गए थे और रात में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , मानव बहुत ड्रिंक करने लगे थे. मेरे साथ झगड़ा भी करते थे और कभी-कभी धक्का मुक्की मारपीट करते थे. उन्होंने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी तब मैंने उन्हें बचाया था. 

इस पूरे मामले पर एसीपी सदर विनायक भोंसले ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. मानव के फोन से वीडियो मिला है जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई लोगों को आत्मघाती कदम उठाने से पहले पुलिस को अपनी परेशानी बतानी चाहिए. पुलिस सबकी मदद के लिए है. कानून के तहत अपनी बात कहें. 

UP School: यूपी के प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, ये खास सुविधाएं देना होगा जरूरी