Agra News: आगरा (Agra) में बंदरों का आतंक लगातार बरकरार है. आए दिन कोई न कोई घटना शहर के किसी ना किसी इलाके से सामने आ जाती है. ऐसे में आगरा के मिशनरी स्कूल सेंट पीटर्स कॉलेज (Saint Peters College) की तरफ से बंदरों के आतंक से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल परिसर में करीब 2 दर्जन जगहों पर लंगूरों के कट आउट लगवाए गए हैं ताकि बंदरों के आतंक से निजात मिल सके. इससे पहले दरोगा के बंदर के काटने के बाद यह प्रयोग आगरा रेल मंडल प्रशासन द्वारा भी अपनाया गया था.

आगरा के नामी गिरामी स्कूल सेंट पीटर्स के प्रिंसिपल एंड्रयू कोरिया के मुताबिक बंदरों के आतंक से वो काफी परेशान थे, आए दिन बंदर बच्चों पर हमला कर कभी किताब कॉपी छीन लेते थे तो कभी किताबों को फाड़ कर भाग जाते थे. साथ ही बच्चों के टिफिन ले जाना भी बंदरों के लिए रोजमर्रा की बात हो गई थी. बंदरों के झुंड स्कूल की बिल्डिंग को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे थे. प्रिंसिपल एंड्रयू कोरिया ने बताया कि मैने कहीं सुना था कि बंदरों के आतंक से बचाव के लिए लंगूरों के कटआउट लगवाए जाएं. 

काफी हद तक मिली बंदरों के आतंक से राहतप्रिंसिपल एंड्रयू कोरिया ने आगे बताया कि हमारा ये प्रयोग सफल रहा है और काफी हद तक हमें बंदरों के आतंक से राहत मिली है. ऐसा प्रयोग अभी कुछ दिन पहले आगरा के तमाम रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला था. जब एक दरोगा पर बंदरों के झुंड द्वारा लहूलुहान करने के बाद आगरा रेल मंडल प्रशासन ने लंगूरों के ही कटाउट लगवाए थे. ताकि बंदरों के आतंक से राहत मिल सके और ये आइडिया काफी काम भी आ रहा है. 

यह भी पढ़ें:-

UP News: यूपी में भी अब खुल सकेंगे हुक्का पार्लर, 30 दिनों में मिलेगा लाइसेंस, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश