आगरा, एबीपी गंगा: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी पर भी युवती का हौसला नहीं टूटा तो दबंग ने उसके साथ दिनदहाड़े छेड़खानी की। छेड़खानी का विरोध करने पर दबंग कहर बनकर टूटा और उसने युवती को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मारपीट के दौरान युवती को बचाने आई बहनों को भी आरोपी ने नहीं बख्शा। आरोपी युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था।

युवती के साथ की मारपीट

बरनाहल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती गुरुवार को दिन में चारा लेने खेत पर जा रही थी, तभी गांव के प्रधान का दबंग भाई वहां पहुंच गया। कुछ देर युवती के साथ बातचीत की और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो दबंग फरार हो गया।

अचेत हालत में खींची थी फोटो

युवती का कहना है कि आरोपी ने एक साल पहले घर में घुसकर अचेत हालत में उसकी अश्लील फोटो खींच ली थी। उन्हीं फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। युवती ने कहा कि वह फोटो वायरल होने की धमकी में नहीं आएगी। फोटो में उसका कोई दोष नहीं है। इस पर दबंग उसके साथ छेडख़ानी की।

युवतियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

फिलहाल पुलिस ने पिटाई के दौरान घायल हुई युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, दोनों बहनें भी घायल हैं। पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी जेडी सिंह का कहना है कि छेड़छाड़ और मारपीट में अंतर होता है। अभी हम कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।