आगरा: आगरा में पुलिस द्वारा गलत सूचना देने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यहां स्थानीय पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर गलत जानकारी देते हुये मामले का निस्तारण करने की बात कही थी.

ये थी शिकायत

आगरा पुलिस द्वारा IGRS पोर्टल पर दी गयी गलत सूचना से कई सवाल भी उठ रहे हैं. दरअसल आगरा के सेंट्रल जेल में इस समय 'दसवीं' फिल्म की शूटिंग चल रही है, और अभी हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता नरेश पारस ने फिल्म यूनिट से जुड़े एक सदस्य की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद जेल से शूटिंग रद्द करने की बात कही थी. उसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय के IGRS पोर्टल पर की थी.

शिकायत के बावजूद शूटिंग जारी रही

उसके निस्तारण पर थाना जगदीशपुरा पुलिस के उपनिरीक्षक चन्द्रवीर सिंह ने IGRS पोर्टल पर गलत सूचना देते हुए शिकायत का निस्तारण कर दिया था. जबकि दसवीं फिल्म की शूटिंग लगातार चल रही है. थाना जगदीशपुरा के उपनिरीक्षक ने IGRS पर जो रिपोर्ट लगाई, उसमें शूटिंग को बन्द करने की बात कही थी. जेल सुपरिटेंडेंट की सफाई

इस प्रकरण में जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट वीके सिंह के मुताबिक, फिल्म यूनिट के 197 में से एक सदस्य की RTPCR corona रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जो स्थानीय था. उसे मौके से तुरंत हटा दिया था. आपको बता दें कि, दसवीं फ़िल्म में महत्वपूर्ण किरदार में अभिषेक बच्चन और यामी गौतम हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अक्सर जनता की IGRS पोर्टल पर की गई शिकायतों का भी ऐसे ही गलत आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें.

Meerut: नशे में धुत बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या, पकड़ने गई पुलिस टीम पर किया हमला, पढ़ें सनसनीखेज वारदात