आगरा. जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आगरा पुलिस ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इस दौरान लाखों रुपये कैश और हथियार बरामद किया है.


दिल्ली से आकर रेकी करता था गिरोह
पुलिस ने बताया कि ये गिरोह दिल्ली से आकर आगरा में रेकी करता था. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र और मण्टोला थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा दोनों थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं के बढ़ने पर टीमों का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिल्ली से आगरा तक सक्रिय था. उन्होंने बताया कि इनके दो साथी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.





धुलियागंज मंदिर के पास हुई गिरफ्तारी
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि कबाड़ी बाजार धुलियागंज मंदिर के पास तीन चोर खड़े हैं. जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में सैफ अली, सलीम और नेहा शामिल है. तीनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के पास से डेढ़ लाख से ज्यादा कैश, हेरोइन, दो तमंचे और स्कूटी बरामद की है.


ये भी पढ़ें:



नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय की मौत, पीलीभीत के तीन युवकों से बहस के बाद हुई फायरिंग


बिकरू कांड: प्रतिबंधित हथियार से की गई थी 8 पुलिसवालों की हत्या, पढ़ें- बड़ा खुलासा