Agra Crime: आगरा पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है. कोर्ट तारीख पर आए अपराधी ने तारीख करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. शातिर अपराधी पेशेवर है और आगरा में कोर्ट तारीख पर आए थे. बेखौफ अपराधी राह चलते युवक से बाइक और मोबाइल लूट ले गए.
राजस्थान के धौलपुर के आरोपी आगरा कोर्ट में तारीख पर आया था और कोर्ट में तारीख करने के बाद वापस जा रहे थे. तभी एमजी रोड पर रास्ते में एक बाइक सवार आया. रास्ते में बाइक सवार से कुछ कहासुनी हो गई. बस इतने में ही तीन आरोपियों ने बाइक सवार को धक्का देकर गिरा दिया और बाइक की चाबी छीन ली साथ ही मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए.
राजस्थान के दो आरोपियों का नाम शामिलपीड़ित बाइक सवार थाना हरिपर्वत पहुंचा और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई. थाना हरिपर्वत पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर से आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास है. पकड़े गए आरोपियों में दो राजस्थान धौलपुर के रहने वाले हैं जबकि एक आरोपी आगरा रहने वाला है.
आगरा कोर्ट तारीख पर आए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. पकड़े गए अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से लूटी हुई बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोर्ट में तारीख थी और तीनों साथ में आए थे, तारीख के बाद वापस जा रहे थे. वापस जाते समय शराब का सेवन किए हुए थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने बरामद की लूट की बाइकमामले का खुलासा करते हुए एसीपी हरिपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि आरोपी कोर्ट में तारीख पर आए थे और वापस जाते समय एमजी रोड पर बाइक और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, इन आरोपियों का अपराधिक इतिहास है.
ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: छठवें दिन 16 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम, आज इन विषयों की होगी परीक्षा