Agra News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव आज आगरा पहुंचे. यहां उन्होंने सपा नेता धारा सिंह यादव के परिवार से मुलाकात की और शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान शिवपाल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान शिवपाल यादव केंद्र और प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए नजर आए. शिवपाल यादव ने कई मुद्दों पर केंद्रों और प्रदेश सरकार को घेरा है. शिवपाल यादव ने कहा भाजपा सरकार केवल झूठ बोलती है और यह बात पूरा देश जानता है.
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में हुए हमले को लेकर भी शिवपाल यादव प्रदेश सरकार पर हमलावार नजर आए. सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले पर कहा कि यह सब सरकार के इशारे पर हो रहा है. हमला करने वालों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं होती.
सरकार के इशारे पर हुआ रामजी लाल सुमन पर हमलासपा नेता ने कहा कि एक सांसद के ऊपर इस तरह से खुलेआम हमला हो जाता है, बाबजूद इसके सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. इससे यह समझा जाए कि यह सब कुछ सरकार के इशारे पर हो रहा है. सरकार की नीतियों के खिलाफ 1 मई को समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे. सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे और प्रदेशव्यापी प्रदर्शन होगा, सरकार हर पहलू पर पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर कहा कि सरकार की यह बड़ी चूक है, इंटेलिजेंस फेल हुआ है. जम्मू कश्मीर में चारों तरफ सुरक्षा है तो फिर आतंकवादी अंदर तक कैसे घुस आए, यह पता लगाना चाहिए. शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे देश के लोग जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केवल झूठ बोलती है. भाजपा की दिल्ली की सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार हो पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना के फैसले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- दशकों से इसका इंतजार था...