Agra News: आगरा में होली पर शराब की बंपर बिक्री हुई जिससे आबकारी विभाग को भारी राजस्व की कमाई हुई है. होली के त्योहार पर जमकर शराब की बिक्री हुई जिसके आंकड़े आबकारी विभाग ने जारी किए हैं. आकड़े के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 29% ज्यादा शराब की बिक्री हुई. होली के त्यौहार को लेकर अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब की बड़े पैमाने पर लोगों ने खरीदारी की. होली के चार दिनों के जारी आंकड़ों के अनुसार आबकारी विभाग को बड़े राजस्व का फायदा हुआ है.
आबकारी विभाग ने 11 मार्च से लेकर 14 मार्च तक के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें 22.12 करोड़ की शराब की बिक्री आगरा में हुई. 13 मार्च यानी छोटी होली के दिन सुबह से शाम तक शराब की बंपर बिक्री हुई. शराब की दुकानों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी हुई थी जो आंकड़ों में भी नजर आ रही है. 14 मार्च यानी की बड़ी होली वाले दिन सुबह से शाम 5 बजे तक शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश थे. शाम 5 बजे के बाद जब दुकान खुली तो फिर से शराब की दुकानों पर शराब के शौकीनों की भीड़ नजर आने लगी. 14 मार्च को होली वाले दिन शाम 5 बजे से खुली शराब की दुकानों पर करोड़ों की शराब की बिक्री केवल 5 घंटे में हो गई.
22.12 करोड़ की बिकी शराबजिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च से लेकर 14 मार्च तक होली पर 4 दिन में 22 करोड़ से अधिक की शराब की बिक्री हुई जिसमें अंग्रेजी शराब की मात्रा ज्यादा है. होली पर आगरा वाले 22.12 करोड़ की शराब गटक गए. आबकारी विभाग ने 11 मार्च से लेकर 14 मार्च के आंकड़े जारी जिए है. होली के चार दिन में 22 करोड़ 12 लाख की शराब की बिक्री हुई. चार दिन में आबकारी विभाग के राजस्व को जमकर फायदा हुआ है. पिछले साल की तुलना में 29 प्रतिशत ज्यादा शराब की बिक्री हुई जो आंकड़ों में नजर आ रही है.
पिछले साल 17 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी जिसमें आबकारी विभाग को राजस्व को फायदा हुआ था. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 22 करोड़ से अधिक पहुंच गया. इस साल विदेशी मदिरा 8 करोड़ 44 लाख, बीयर 4 करोड़ 12 लाख की बिक्री हुई. देसी शराब की 8 करोड़ 29 लाख जबकि बार लाइसेंस से 1 करोड़ 27 लाख की शराब की बिक्री हुई. आंकड़ों के मुताबिक अंग्रेजी शराब पीने वाले शौकीनों की संख्या बड़ी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में वक्फ की जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं! एक्शन की चेतावनी