Agra News: आगरा (Agra) में एक कर्मचारी को मैनेजर ने महज इसलिए नौकरी से निकाल दिया कि उसने सेंटा क्लॉज की ड्रेस नहीं पहनी. मैनेजर ने कर्मचारी को सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहन कर फोटो खिंचवाने के लिए कहा था. कर्मचारी ने मैनेजर के कहने पर टोपी पहन कर फोटो खिंचवाई, लेकिन कुछ देर बाद सेंटा क्लॉज की टोपी उतार कर नीचे रख दी. आरोप है कि इसी वजह से अमित को नौकरी से निकाल दिया गया.
दरअसल, यह मामला आगरा के राजपुर चुंगी चौराहे पर स्थित वी बाजार का है. वी बाजार में काम करने वाले अमित कुमार ने बताया कि वह करीब 1 महीने से वी बाजार में नौकरी कर रहा था. 23 दिसंबर को मार्ट के मैनेजर ने उसे सैंटा क्लॉज की टोपी पहन कर फोटो खिंचवाने के लिए कहा. फोटो खिंचवाने के बाद उसने टोपी उतार कर रख दी. इस पर मैनेजर ने उसे बुलाया और कहा कि उसे सैंटा क्लॉज की टोपी पहनकर बैठना होगा. अमित ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसे नौकरी से हटा दिया गया.
पुलिस ने मुकदमा किया दर्जअमित का आरोप है कि उसे सैलरी भी नहीं दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारी वी बाजार पहुंच गए. उन्होंने शोरूम के बाहर हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. कर्मचारी से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मैनेजर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधिकारी डीसीपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि थाना सदर में एक डिपार्टमेंटल स्टोर वी बाजार है, जहां कि ये पूरी घटना बताई जा रही है. उनके द्वारा तहरीर दी गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सेंटा क्लॉज की ड्रेस न पहनने पर डिपार्टमेंटल स्टोर चलाने वाले लोगों ने उनको निकाल दिया है. इस पर तीन लोगों को खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. तथ्यों की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य मिलेंगे उसके मुताबिक विवेचना का निस्तारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब