Agra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले के मई गांव में सोमवार को एक युवक की उसके चचेरे भाईयों ने कथित रूप से पीट-पीट कर और गला घोंट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान ओमवीर के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि विवाद के बाद ओमवीर के ताऊ के लड़कों ने उसे घेर लिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और गला घोंट कर हत्या कर दी. जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
क्या है पूरा मामला?यह मामला आगरा के मई गांव का है जहां पर युवक के चचेरे भाईयों ने पहले उसे बुरी तरह पीटा और उसके बाद उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. इसी के साथ हत्या के आरोपी फरार हो गए. बताया जा रहा है कि खेत की मेड़ जोतने के विरोध पर यह हत्या की गई. दरअसल, ताऊ के लड़कों से विवाद होने के बाद युवक अकेला पड़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने युवक को घेरते हुए उसके साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए.
गला दबाकर कर दी हत्या मृतक के परिजन का आरोप है कि ओमवीर पर पहले लाठी-डंडे से हमला बोला गया. इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि खेत की मेड़ जोतने को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एक की मौत हो गई है. इसके अलावा पुलिस ने बताया कि एत्माद्दौला क्षेत्र में रविवार की देर रात एक सब्जी विक्रेता रवि (32) की हत्या कर दी गई है. हत्या के आरोपियों ने सब्जी विक्रेता के ठेले से ही चाकू उठाकर उसके सीने में मार दिया. पुलिस ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-