UP Board Result 2022: कहते हैं न अगर इंसान के अंदर जज्बा हो तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता. ऐसी ही एक मिशाल आगरा के सेंट्रल जेल में बंद कैदियों ने भी पेश की है. बता दें कि यूपी बोर्ड ने 2022 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट बीते शनिवार को घोषित कर दिए. जिसके बाद सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की है.


12 कैदियों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है. जिसकी जानकारी सेंट्रल जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट वी के सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि सेंट्रल जेल में बंद 12 कैदी पास हो गए हैं जिसके बाद जेल में खुशी का माहौल है. साथ ही प्रशासन उन्हें सभी किताबें उपलब्ध कराता है और पढ़ने के लिए प्रोत्साहन देता है.


12 कैदियों ने पास की परीक्षा
सीनियर सुपरिटेंडेंट वी के सिंह ने बताया कि सेंट्रल जेल में 12 ऐसे बंदी हैं जिन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी और सभी बंदी पास हुए हैं. कुछ पढ़े लिखे बंदी भी हैं जो दूसरे बंदियों को पढ़ाते हैं. कारागार प्रशासन भी उन्हें सभी किताबें उपलब्ध कराता है और पढ़ने के लिए प्रोत्साहन देता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा बीते शनिवार को 10वीं और 12वीं क्लास के लिए आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे.



मालूम हो कि दो महीने पहले रिलीज हुई फिल्म दसवीं में अभिषेक बच्चन ने भी जेल में बंद होने के बावजूद परीक्षा पास की थी. ऐसा ही कारनामा अब इन कैदियों ने कर दिखाया है. अभिषेक ने फिल्म में एक राजनेता की भूमिका निभाई है.





ये भी पढ़ें:-


Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा


Hardoi Crime News: घरेलू विवाद में ससुर ने बहू की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया