उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल आया है. एयरपोर्ट को आए मेल के अनुसार बैकपैक में विस्फोटक छुपाए गए हैं. तुरंत खाली करें एयरपोर्ट. धमकी मेल आईडी roadkillandkyokill@atomicmail.io से भेजी गई. मेल में"Roadkill और Kyo" ने आतंकी हमले होने की जिम्मेदारी ली. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में तहरीर दी गई है. भारत के अन्य एयरपोर्ट्स को भी मेल भेजा गया है जिसके बाद एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. आगरा थाना शाहगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई.

 जांच पड़ताल की गई, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की जांच पड़ताल में ऐसा कुछ निकल कर नहीं आया फिर भी ऐतिहातन तौर पर आगरा एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम के द्वारा थाना शाहगंज पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुख्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर में बताया गया है कि शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण हवाई अड्डे के चारों ओर रखे लैकपैक्स के अंदर छिपे हुए हैं, आपको तुरंत इमारत को खाली करना होगा, आपको जल्दी करना होगा, अंदर के लोग मर जाएंगे, अपने हाथ और पैर खो देंगे, यहां तक कि सिर भी काट दिया जाएगा, रोडकिल और क्यो आतंकवादी हमले के पीछे अपराधी हैं.

पुलिस टीम ने दर्ज कराया मुकदमाथाना शाहगंज पुलिस टीम के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है. roadkillandkyokill@atomicmail.io से आगरा एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह धमकी भरा मेल भेजा गया था. सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं. रोडकिल और क्यो ने धमकी भरे मेल की जिम्मेदारी ली है. 

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि बीते कल मुख्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमें आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था, थाना शाहगंज पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, टीमें एक्टिव हैं, हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की छानबीन में ऐसा कुछ निकलकर सामने नहीं आया है, लेकिन साइबर की टीम एक्टिव है, जिस ईमेल एड्रेस से यह मेल किया गया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. 

दूसरी ओर ताजमहल की पार्किंग के पास गोली चली है. गोली की आवाज सुन पर्यटकों में हड़कंप मच गया. कार सवार दो लड़कों पर गोली चलाने का आरोप है. गोली चलाने के बाद दोनों लड़के फरार हो गए. कार लेकर जबरन ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने अंदर जाने से कार को रोका था.

 सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार 500 मीटर के दायरे में बिना पास कोई वाहन के नहीं जा सकता. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.पुलिस लड़कों की तलाश में जुट गई है. मामला ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास बने बैरियर के पास का है.