Agra News: आगरा नगर निगम में आज अनोखा प्रदर्शन देखा गया है, जहां महिलाएं ब्रज भाषा में गीत गाकर अपनी परेशानी बता रही है. ब्रज भाषा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गीत गाकर समाधान करने की मांग कर रही है. अपनी मांगों लेकर नगर निगम पहुंची महिलाओं ने नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की.
महिलाओं ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर ब्रज भाषा में गीत गाती हुए प्रदर्शन किया. खेरिया मोड के शिव नगर में जलभराव की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर क्षेत्र की महिलाएं अपनी मांगों को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से मिलने आई थी. प्रदर्शन के दौरान महिलाएं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए निवेदन भरा ब्रज भाषा में गीत गाती रही है. महिलाओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए गीत गाया कि तुमको जीवन की सौंप दी गाड़ी, बाबा जी तुम जानो तुम्हारो काम जाने, घरों में भर गया पानी, बाबा जी तुम जानो तुम्हारो काम जाने.
महिलाओं ने अपनी मांग का ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपाबताया गया है कि इस क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पहले भी समस्या के समाधान की मांग की गई थी. नगर निगम में महिलाएं प्रदर्शन के दौरान नगर आयुक्त कार्यालय के सामने बैठ गई. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की समस्या को अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने सुना और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया, तब जाकर महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म किया. इस दौरान महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन दिया.
आगरा नगर निगम में महिलाओं के अनोखे प्रदर्शन को चर्चाएं हो रही है. नगर निगम में आने वाले लोग भी महिलाओं के प्रदर्शन को देखते रह गए. महिलाएं ब्रज भाषा में गीत गा रही थी और उसी गीत के जरिए अपनी समस्याओं के बारे में भी बता रही थी. महिलाओं के अनोखे प्रदर्शन को लेकर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शिव नगर की सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल आया था. इस क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पहले भी आ चुकी है, महिलाओं को बता दिया गया है कि सड़क के लिए टेंडर हो चुका है जल्द ही समस्या खत्म हो जाएगी, जिससे महिलाएं संतुष्ट होकर वापस लौट गई.
यह भी पढ़ें- JPC की बैठक में वक्फ के दावों पर ओम प्रकाश राजभर बोले- संपत्ति है तो कागज दिखाएं...