नोएडा. आगरा से सांसद एसपी बघेल ने आगरा में हुई भूख से बच्ची की मौत पर कहा, मैं आगरा का सांसद होने के नाते पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं, कि ''भूख से मौत नहीं हो सकती है''. उन्होंने कहा कि आज देश भर में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत हर परिवार को राशन मिल रहा है, ऐसे में कैसे परिवार के पास राशन नहीं था.
इसके अलावा उन्होंने सवाल भी उठाया कि ''बच्ची का पोस्टमार्टम होने दिया जाता तो समझ आता भूख से मौत हुई है या नहीं, क्यों परिवार ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया.
बघेल ने कहा कि अगर परिवार के घर राशन नहीं था तो उन्होंने जनप्रतिनिधियों से संपर्क क्यों नहीं किया. सांसद ने कहा कि मेरे यहां सम्पर्क करते, विधायक के यहां जाते, कहीं तो संपर्क करते!
भूख और बीमारी से बच्ची की मौत
गौरतलब है कि आगरा के नगला विधि चंद में पप्पू नाम के शख्स की 5 वर्षीय बेटी सोनिया की भूख और बीमारी से मौत हो गई थी. बताया गया कि परिवार के लोग बेरोजगार थे. आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार का बिजली बिल न भरने की वजह से काफी वक्त पहले कनेक्शन काट दिया गया. आसपास के लोगों से पता चला कि घर में पिछले एक हफ्ते से राशन नहीं था. परिवार के लिए पिछले 5 दिन से बुखार से तप रही बच्ची का इलाज कराना ना मुमकिन हो गया था. बच्ची बेहद कमजोर हो गई थी, उसे डायरिया भी हो गया था.
यूपी में पहले से कम हुआ अपराध
आगरा में कारोबारी की हत्या पर उन्होंने कहा कि एसपी सिटी से मैंने बात की है, जांच चल रही है, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. इसके अलावा प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग आज यूपी की कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं, वे मायावती व अखिलेश के शासनकाल के किसी भी वक़्त का अपराध का आंकड़ा उठा कर देख लें. उन्होंने कहा कि यूपी में पहले की तुलना में क्राइम बेहद कम हुआ है.
मुख्तार अंसारी पर बोले
मुख्तार अंसारी के संपत्ति पर कार्रवाई पर सांसद ने कहा कि शत्रु-संपत्ति थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि सीएम पूर्वांचल में लंबे समय से हैं, और उन्होंने लोगों का अपराध देखा है, तभी आज किसी अपराधी को वो नहीं बख्श रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
आगरा : भूख और बीमारी से बच्ची की मौत, सरकार की योजनाओं पर उठ रहे सवाल