Agra Smart City News: आगरा छावनी से बीजेपी विधायक जी एस धर्मेश (G S Dharmesh) ने नगर निगम के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर और स्मार्ट सिटी (Smart City) प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी आरके सिंह पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रिश्वत लेकर टेंडर देने और विकास के काम में कमीशन खाने के आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से करते हुए विजिलेंस से जांच कराने की मांग की है. 

विधायक धर्मेश ने कहा कि आरके सिंह भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के लिए कुख्यात है जिसके जरिए उसने करोड़ों रुपए कमाए हैं. लखनऊ, गाजियाबाद से लेकर पटना तक उसने इसी काले धन से प्रॉपर्टी खरीदी है. विधायक ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि इंजीनियर आरके सिंह पटना में अपने भाई के नाम पर मॉल बना रहा है. विधायक ने कहा कि जी20 के निर्माण कार्यों में नगर निगम आगरा द्वारा कराए गए कार्यों में भी आरके सिंह ने जमकर भ्रष्टाचार किया है और बेनामी संपत्ति अर्जित की है. एग्जिक्यूटिव बड़े स्तर का रिश्वतखोर और कमीशनखोर है. बगैर टेंडर अपने चहेते ठेकेदारों से बड़ा कमीशन लेकर काम कराए हैं. 

इंजीनियर ने खुद को बताया बेकसूरपूर्व मंत्री ने कहा कि गंगा जल सप्लाई प्रोजेक्ट के तहत आम जनता को चौबीसों घंटे पानी ना मिलना, साथ ही ताजमहल से लगते हुए इलाके में सड़कों में ठीक तरीके से इंटरलॉकिंग का काम ना होना और इसके साथ ही सभी विकास कार्यों से जुड़े प्रोजेक्ट गुणवत्ताहीन कराना, इसके लिए कहीं न कहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए नोडल अधिकारी आरके सिंह जिम्मेदार हैं. धर्मेश ने कहा कि इसकी विजिलेंस जांच करके इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. जब इंजीनियर आरके सिंह से उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका कहना था कि विधायक द्वारा उनपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. इन आरोपों की जांच होगी तो मैं बेदाग निकलूंगा. 

ये भी पढ़ें -

Chaitra Navratri 2023: 'वह हर जगह कब्जा चाहती है, धर्म को भी नहीं छोड़ती', उदयवीर सिंह का बीजेपी पर हमला